Up D.el.ed 2025 Counseling Started

D.El.ED. Training 2025: Online Counselling Started

उत्तर प्रदेश में D.EL.ED. ( Deploma In Elementary Education) प्रशिक्षण 2025 में प्रवेश की प्रक्रिया अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार से चालू कर दी गई है। इस साल डीएलएड में प्रवेश के लिए कुल 2.39 लाख से अधिक सीटें उपलब्ध कराई गई है, जिन पर अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। यह खबर उन सभी छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो प्राइमरी टीचर( शिक्षक) बनने का सपना देख रहे हैं और डीएलएड कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। यह प्रक्रिया खास इसलिए भी है, क्योंकि जो अभ्यार्थी पहले चरण में विकल्प नहीं भर पाए थे, उन्हें भी अब कॉलेज विकल्प भरने का अवसर दिया जा रहा है इससे हजारों छात्रों को एक और मौका मिलेगा। 

 

How Many Seats Will Be Available For Admission? 

डीएलएड प्रशिक्षण 2025 के अंतर्गत कुल 2,39,500 सीटों पर प्रवेश किया जाएगा। प्रदेश के कुल 67 डायट (DIET) संस्थानों में यह सीटें उपलब्ध हैं। इसमें:

  • सरकारी डायट ( DIET-  District Institute Of Education and Training) संस्थानों की 10,600 सीटें शामिल है। 
  • निजी और अल्पसंख्यक कॉलेजों की 2,28,900 सीटें शामिल हैं।

Online Counseling Process Started :

सोमवार से ऑनलाइन काउंसिलिंग पोर्टल को सक्रिय कर दिया गया है। पहले ही दिन 400 से अधिक अभ्यर्थियों ने कॉलेजों के विकल्प (चॉइस फिलिंग) भर दिए हैं। इसमें यह साफ पता चल रहा है ,कि अभ्यर्थियों में डीएलएड प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साह है। ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से छात्र अपने रैंक के अनुसार, कॉलेज और संस्थान चुन सकते हैं।

D.El.ED. 2025 Counselling Schedule

 ( Important Dates)

चरण रैंक सीमा  कॉलेज विकल्प भरने की तिथि    संस्थान आवंटन (Seat Allotment) प्रवेश/ रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 
पहला चरण 1 से 20,000 बुधवार तक 15 जनवरी 18 जनवरी
दूसरा चरण 20,001 से 70,000 निर्धारित अवधि में 19 जनवरी जल्द घोषित
तीसरा चरण 70,001 से 1,24,230 19 जनवरी से 22 जनवरी 23 जनवरी जल्द घोषित
अंतिम चरण  सभी चयनित अभ्यार्थी  ________ _______ 30 जनवरी(शाम 6:00 बजे तक रिपोर्टिंग) 

Note:

  • जिन अभ्यर्थियों ने पहले चरण में विकल्प नहीं भरे हैं, उन्हें आगे के चरणों में अवसर मिलेगा।
  • सीट आवंटन के बाद तय समय में संस्थान में रिपोर्ट करना अनिवार्य है, अन्यथा सीट रद्द हो सकती है।

Education Service Selection Commission Meeting will be held Today:

आज उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की एक अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में टीईटी (TET) को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बैठक से जुड़ी हुई कुछ अहम बातें :-

  • टीईटी को लेकर लंबे समय से असमंजस बना हुआ है। 
  • पहले यह प्रस्ताव था कि 29 और 30 जनवरी को टीईटी कराई जाएगी। 
  • लेकिन अभी तक इसकी अंतिम तिथि को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है।

PGT और TGT भर्ती पर भी चर्चा संभव है:

 इस बैठक में केवल टीईटी ही नहीं बल्कि,

  • पीजीटी (PGT) – 624 पद 
  • टीजीटी (TGT) – 4163पद   

 इन पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा की संभावना है, इन भर्तियों की परीक्षाओं की तिथियां पहले ही घोषित हो चुकी है।            

Related Links :

UP D.EL.ED Counselling Schedule REET Mains Exam Schedule 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version