UPPSC Recruitment 2025: Eligibility, Exam Pattern, Selection Process, Syllabus

नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit (RWA) के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज के इस Blog में हम बात करेंगे UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) 2025 की। UPPSC Exam के जरिए उम्मीदवारों का चयन उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों में किया जाता है। जो भी उम्मीदवार Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं| उनके लिए UPPSC एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं| उन्हें इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे- Qualification, Exam Pattern, Selection Process, Syllabus आदि से जुड़ी सभी जानकारी होना जरूरी है ताकि वह एक अच्छी तैयारी कर सके। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें।

Uppsc Recruitment 2025: Eligibility, Exam Pattern, Selection Process, Syllabus 1
Uppsc Recruitment 2025: Eligibility, Exam Pattern, Selection Process, Syllabus 2

UPPSC Recruitment 2025: Department Profile and Work

UPPSC परीक्षा के जरिए जिन भी पदों पर भर्ती की जाती है उनके कार्य और जिम्मेदारियाँ बहुत अधिक होती है। क्योंकि UPPSC परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन SDM, DSP, BDO जैसे पदों पर किया जाता है। उनके कार्य निम्नलिखित प्रकार से हैं |

  • अपने कार्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना। 
  • सरकार के कानून को लागू करवाना। 
  • अपने जिलों के Developmental Activities पर ध्यान देना। 
  • Revenue Collect करना। 

UPPSC Recruitment 2025: Job Location 

UPPSC परीक्षा के जरिए जिन भी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है| उन्हें मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य करने होते हैं। उम्मीदवारों की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश में किसी भी शहर या गाँव, कस्बे आदि में की जा सकती है। 

UPPSC Recruitment 2025: Job Timing 

UPPSC परीक्षा के जरिए उम्मीदवार SDM, DSP, BDO, ARTO, वाणिज्य कर अधिकारी, और मार्केटिंग इंस्पेक्टर, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि जैसे पदों पर भर्ती किए जाते हैं। आमतौर पर उनके कार्य करने के घंटे 7 से 8 होते हैं परंतु यह कोई Fixed hrs नहीं है | समय की कोई प्रतिबद्धता नहीं होती जो कार्य की प्रकृति पर भी निर्भर करता|

UPPSC Recruitment 2025: Upper Grade and Lower Grade 

UPPSC में Upper Grade and Lower Grade निम्न प्रकार से हैं- 

  • Upper Grade – SDM
  • Lower Grade – Supply Inspector 

Preparation Tips 

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे । 

  • Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपनी Preparation को आगे बढ़ाएं। 
  • Analyse Yourself – Syllabus को अच्छी प्रकार से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyse करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyse करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है, किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 
  • Start Subject Wise and Topic Wise Preparation – आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके short notes बनाये ताकि Revision करने में मदद मिले। 
  • RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Youtube Channel RWA Civil Services से जुड़ सकते हैं। आप हमारी Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी। और आपको Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं Daily Basis पर डाले जाते हैं।
  • Focus – अगर आप Daily 7 से 8 घंटे की पढ़ाई कर रहे है और जो आप पढ़ रहे हैं उसका Daily Revision करते हैं तो आप सिलेक्शन के बहुत नजदीक पहुँच सकते हैं और अपने Doubt Daily Clear करते है तो यह करने से आपको Exam को पास करने में सफलता मिल सकती हैं |

Recommend books and study materials 

Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की Knowledge होनी चाहिए। ताकि आप अपनी Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की Competitive Exam में शामिल विषय जैसे की Maths, Reasoning, General Hindi, General English , English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA के बुक्स स्टोर को visit कर सकते हैं।

Online Resources and Mock Test 

अपनी तैयारी को Analyse करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। और Mock test के लिए आप RWA की Application को डाउनलोड कर सकते हैं | जहाँ पर Free of Cost कई Exams के लिए Mock Test Daily Basis पर चलाए जाते हैं। जहाँ पर बिल्कुल New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase भी कर सकते हैं। जिससे आपको Exam की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी।

Previous Year Question Paper 

Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं। 

Effective Revision Tips 

Revision makes a perfect एक कहावत नहीं बल्कि किसी भी Competitive Exam में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है। समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revision करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपने पूरे ज्ञान को Apply कर पाये। Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाएँ तो उससे पहले पीछे के पढ़े हुए सभी Concept को Revised करें | ऐसा करने से आपके Previous Concept Daily Basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे।

UPPSC Recruitment 2025 : Important Dates 

Uttar Pradesh Selection Commission द्वारा जारी Calendar के अनुसार UPPSC 2025 के लिए Online Application Starting date, Closing Date और Exam Date आदि जैसी जानकारियाँ साझा कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार UPPSC 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इन Dates के बारे में भली भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा की तैयारी इन्हीं Dates के अनुसार कर पाएँ। UPPSC Important Dates इस प्रकार से है 

  • Online Application Starting Date 
  • Closing Date 
  • Exam Date 

UPPSC Recruitment 2025 : Eligibility 

जो भी उम्मीदवार UPPSC 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship, Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में Cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -

Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Educational Qualification-

Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है| तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।

Age Limit-

जो भी उम्मीदवार UPPSC 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

  • Minimum Age - 21 Years 
  • Maximum Age - 40 Years 

Age Relaxation-

हालांकि आयोग द्वारा कई श्रणियों में आयु की छूट भी दी जाती है। जिन भी उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जा सकती है वह इस प्रकार से हैं- 

  • SC/ ST/ OBC of UP : अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 
  • PWD(Person with disability) of UP : अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट दी जाती है।

UPPSC Recruitment 2025 : Application Fee 

जो भी उम्मीदवार UPPSC 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है - 

General/ OBC/ EWS 

  • Application fee- 100/-
  • Online process- 25/-
  • Total.               - 125/-

SC/ST

  • Application fee- 40/-
  • Online process - 25/-
  • Total                - 65/-

PWD 

  • Application fee - 0/-
  • Online process - 25/-
  • Total.                - 25/-

Ex - Servicemen 

    • Application fee- 40/-
    • Online process - 25/-
    • Total                  - 65/-

 

UPPSC Recruitment 2025 : Selection Process 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही Detailed Manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पायें और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पायें । इस Blog में हम आपको UPPSC 2025 की Selection Process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पायें । Selection Process को तीन भागों में बांटा जाता है, जो कि इस प्रकार से हैं- 

  • Preliminary exam(MCQ Based) 
  • Mains(Written exam) 
  • Interview

UPPSC Recruitment 2025 : Previous Year Cutoff 

Preliminary Exam 2023 Cutoff 

General - 125

OBC - 128

EWS - 129

SC of UP - 112

ST of UP - 109

DFF of UP - 122

Female - 124

Pwd - 99

Preliminary Exam 2022 Cutoff 

General - 111

OBC - 114

EWS - 114

SC of UP - 99

ST of UP - 91

DFF of UP - 109

Female - 109

Pwd - N/A

Preliminary Exam 2021 Cutoff 

General - 115

OBC - 113

EWS - 117

SC of UP - 96

ST of UP - 82

DFF of UP - 108

Female - 110

Pwd - N/A

Mains Exam 2023 Cutoff 

General SDM

  • Maximum - 887
  • Minimum - 857

OBC SDM

  • Maximum - 856
  • Minimum - 840

EWS SDM

  • Maximum - 857
  • Minimum - 847

SC of UP SDM 

  • Maximum - 858
  • Minimum - 829

ST of UP SDM 

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

DFF of UP SDM 

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

Female SDM 

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

Pwd SDM 

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

Mains Exam 2022 Cutoff 

General SDM

  • Maximum - 940
  • Minimum - 912

OBC SDM

  • Maximum - 912
  • Minimum - 890

EWS SDM

  • Maximum - 920
  • Minimum - 912

SC of UP SDM

  • Maximum - 893
  • Minimum - 874

ST of UP SDM

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

DFF of UP SDM 

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

Female SDM

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

Pwd SDM

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

General DSP

  • Maximum - 912
  • Minimum - 886

OBC DSP

  • Maximum - 883
  • Minimum - 860

EWS DSP

  • Maximum - 892
  • Minimum - 869

SC of UP DSP

  • Maximum - 872
  • Minimum - 833

ST of UP DSP 

  • Maximum - 827
  • Minimum - 827

DFF of UP DSP 

  • Maximum - 822
  • Minimum - 822

Female DSP

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

Pwd DSP

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

General  BDO

  • Maximum - 897
  • Minimum - 882

OBC  BDO 

  • Maximum - 869
  • Minimum - 859

EWS  BDO

  • Maximum - 880
  • Minimum - 879

SC of UP BDO 

  • Maximum - 866
  • Minimum - 838

ST of UP BDO 

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

DFF of UP BDO

  • Maximum - 874
  • Minimum - 874

Female BDO

  • Maximum - N/A
  • Minimum - N/A

Pwd BDO 

  • Maximum - 776
  • Minimum - 776

UPPSC Recruitment 2025 : Exam Pattern 

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाएँ और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाएँ । UPPSC 2025 Exam Pattern Detailed and Comprehensive Manner में Cover की गई जो कि इस प्रकार से है-

  1.Preliminary Exam 

प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 और पेपर 2। इन दोनों ही पेपर में MCQ Based प्रश्न पूछे जाते हैं। 

  • Paper 1- पेपर 1 कुल 200 अंकों का होता है जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसे करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। इस पेपर में प्रश्न General Awareness and Current Affairs से पूछे जाते हैं।
  • Paper 2 - पेपर 2 कुल 200 अंकों का होता है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसे करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। ध्यान रहे की पेपर 2 केवल Qualifying पेपर होता है इसके Marks मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं। 
  1. Mains (Written Test)

Mains Exam में आठ पेपर होते हैं जिसमें से छः पेपर General Studies के होते हैं, एक पेपर General Hindi और एक ऐसा पेपर होता है। यह सभी पेपर लिखित होते हैं जिसमें उम्मीदवार को Answer Writing करनी होती है। हर एक पेपर को करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है। 

  • General Hindi - यह अधिकतम 150 अंकों का होता है।
  • Essay - यह अधिकतम 150 अंकों का होता है। 
  • General Studies (First Paper)- यह अधिकतम 200 अंकों का होता है।
  • General Studies (Second Paper)- यह अधिकतम 200 अंकों का होता है।
  • General studies (Third Paper)- यह अधिकतम 200 अंकों का होता है।
  • General studies (Fourth Paper)- यह अधिकतम 200 अंकों का होता है।
  • General studies (Fifth Paper)- यह अधिकतम 200 अंकों का होता है।
  • General studies (Sixth Paper)- यह अधिकतम 200 अंकों का होता है। 
  1. Interview 

अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों का Interview Test लिया जाता है जिसमें उम्मीदवारों के आंतरिक चरित्र का मूल्यांकन किया जाता है। Interview Test अधिकतम 100 अंकों का होता है।

UPPSC Recruitment 2025 : Syllabus 

Preliminary Exam 

Paper 1 Syllabus 

  • Indian governance and polity 
  • World history 
  • Ancient history, medieval history and modern history 
  • Indian art and culture 
  • Indian economy 
  • Indian geography and World geography 
  • Environment and ecology 
  • General science 
  • Indian society 

Paper 2 Syllabus 

Maths 

  • Ratio and proportion 
  • Time and work 
  • Time speed and distance 
  • Percentage 
  • Profit and loss 
  • Simple interest and compound interest 
  • LCM HCF 
  • Age
  • Average 
  • Number system 
  • Algebra 
  • Geometry 
  • Statistics 

English Grammar 

  • Comprehension
  • Active Voice and Passive Voice
  • Parts of Speech
  • Transformation of Sentences
  • Direct and Indirect Speech
  • Punctuation and Spellings
  •  Words meanings
  • Vocabulary & Usage
  • Idioms and Phrases
  •  Fill in the Blanks

Hindi

  • हिंदी वर्णमाला और विराम चिह्न 
  • शब्द रचना, वाक्य रचना 
  • शब्द रूप 
  • संधि और समास 
  • क्रिया 
  • अनेकार्थी शब्द 
  • विलोम शब्द और पर्यायवाची शब्द 
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां 
  • तत्सम तद्भव शब्द 
  • वर्तनी 
  • अर्थ बोध
  • हिंदी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां 
  • उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियां

Mains Exam (Written Exam)

General Hindi 

  • दिए हुए गद्य खंड का अवबोध एवं प्रश्न उत्तर 
  • संक्षेपण 
  • सरकारी एवं अर्ध सरकारी पत्र लेखन, तार लेखन, कार्यालय आदेश, अधिसूचना परिपत्र 
  • शुद्ध ज्ञान एवं प्रयोग 
  • उपसर्ग एवं प्रत्यक्ष प्रयोग 
  • विलोम शब्द 
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द 
  • वर्तनी एवं वाक्य शुद्ध 
  • लोकोक्ति एवं मुहावरे 

Essay 

Essay के प्रश्न तीन भागों में बाटे होंगे। हर एक भाग में से उम्मीदवार को एक टॉपिक पर लेख लिखना होगा। जिसके लिए अधिकतम 700 शब्द निर्धारित किए गए हैं।

  • Section A - literature and culture, social sphere, political sphere 
  • Section B - science environment and technology, economic sphere, industry and trade 
  • Section C - National and international events, natural calamities landslide earthquake deluge drought etc, national development programmes and project.

General studies (First Paper)

  • History 
  • Geography 
  • Indian Society 

General studies (Second Paper)

  • Indian Polity 
  • Governance 
  • International Relations 

General studies (Third Paper)

  • Indian Economy 

General studies (Fourth Paper)

  • Ethics and case studies 

General studies (Fifth Paper)

  • Knowledge of Uttar Pradesh 

General studies (Sixth Paper)

  • Knowledge of Uttar Pradesh 

 

UPPSC Recruitment 2025 : Result 

परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट से जुड़ी कोई भी अपडेट जानने के लिए आप हमारे Website से जुड़े रहे ताकि सही समय पर सही जानकारी आप तक पहुँच पाएँ।

UPPSC Recruitment 2024 : Admit Card 

बात करें Admit Card की तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद Exam से पहले आयोग द्वारा Admit Card उसके Official Website पर जारी कर दिया जाता है। Admit Card में उम्मीदवार अपना नाम, एग्जाम का सेंटर, परीक्षा की तिथि आदि जैसी जानकारी जान सकते हैं। 

 

UPPSC Recruitment 2025 : Rwa Updates 

UPPSC Exam 2025 की तैयारी करने वाले Students RWA Civil Services Youtube Channel से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के टॉप मोस्ट टीचर्स के द्वारा UPPSC Exam 2025 की तैयारी के लिए गाइडेंस दी जाएगी। इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar with Ankit Application पर UPPSC Exam 2025 के लिए स्पेशल बैच से जुड़ सकते हैं| जहाँ आपको अनुभवी शिक्षकों की Online Classes दी जाएँगी | जहाँ आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही Class PDF भी दी जाएगी। Special batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच से तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern