नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit (RWA) के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज के इस Blog में हम बात करेंगे UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission) 2025 की। UPPSC Exam के जरिए उम्मीदवारों का चयन उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों में किया जाता है। जो भी उम्मीदवार Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं| उनके लिए UPPSC एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं| उन्हें इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे- Qualification, Exam Pattern, Selection Process, Syllabus आदि से जुड़ी सभी जानकारी होना जरूरी है ताकि वह एक अच्छी तैयारी कर सके। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें।
UPPSC Recruitment 2025: Department Profile and Work
UPPSC परीक्षा के जरिए जिन भी पदों पर भर्ती की जाती है उनके कार्य और जिम्मेदारियाँ बहुत अधिक होती है। क्योंकि UPPSC परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन SDM, DSP, BDO जैसे पदों पर किया जाता है। उनके कार्य निम्नलिखित प्रकार से हैं |
- अपने कार्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना।
- सरकार के कानून को लागू करवाना।
- अपने जिलों के Developmental Activities पर ध्यान देना।
- Revenue Collect करना।
UPPSC Recruitment 2025: Job Location
UPPSC परीक्षा के जरिए जिन भी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है| उन्हें मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य करने होते हैं। उम्मीदवारों की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश में किसी भी शहर या गाँव, कस्बे आदि में की जा सकती है।
UPPSC Recruitment 2025: Job Timing
UPPSC परीक्षा के जरिए उम्मीदवार SDM, DSP, BDO आदि जैसे पदों पर भर्ती किए जाते हैं। आमतौर पर उनके कार्य करने के घंटे 7 से 8 होते हैं परंतु यह कोई Fixed hrs नहीं है | उन्हें इमरजेंसी की स्थिति में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात भी किया जा सकता है।
UPPSC Recruitment 2025: Upper Grade and Lower Grade
UPPSC में Upper Grade and Lower Grade निम्न प्रकार से हैं-
- Upper Grade – SDM
- Lower Grade – Supply Inspector
Preparation Tips
सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे ।
- Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपनी Preparation को आगे बढ़ाएं।
- Analyse Yourself – Syllabus को अच्छी प्रकार से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyse करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyse करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है, किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
- Start Subject Wise and Topic Wise Preparation – आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके short notes बनाये ताकि Revision करने में मदद मिले।
- RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Youtube Channel RWA Civil Services से जुड़ सकते हैं। आप हमारी Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी। और आपको Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं Daily Basis पर डाले जाते हैं।
- Focus – अगर आप Daily 7 से 8 घंटे की पढ़ाई कर रहे है और जो आप पढ़ रहे हैं उसका Daily Revision करते हैं तो आप सिलेक्शन के बहुत नजदीक पहुँच सकते हैं और अपने Doubt Daily Clear करते है तो यह करने से आपको Exam को पास करने में सफलता मिल सकती हैं |
Recommend books and study materials
Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की Knowledge होनी चाहिए। ताकि आप अपनी Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की Competitive Exam में शामिल विषय जैसे की Maths, Reasoning, General Hindi, General English , English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA के बुक्स स्टोर को visit कर सकते हैं।
Online Resources and Mock Test
अपनी तैयारी को Analyse करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। और Mock test के लिए आप RWA की Application को डाउनलोड कर सकते हैं | जहाँ पर Free of Cost कई Exams के लिए Mock Test Daily Basis पर चलाए जाते हैं। जहाँ पर बिल्कुल New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase भी कर सकते हैं। जिससे आपको Exam की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी।
Previous Year Question Paper
Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं।
Effective Revision Tips
Revision makes a perfect एक कहावत नहीं बल्कि किसी भी Competitive Exam में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है। समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revision करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपने पूरे ज्ञान को Apply कर पाये। Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाएँ तो उससे पहले पीछे के पढ़े हुए सभी Concept को Revised करें | ऐसा करने से आपके Previous Concept Daily Basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे।
Responses