SSC Stenographer Group C & D: Departments, Job Profile Etc.

नमस्कार दोस्तों, Rojgar With Ankit (RWA) के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है| जहाँ आपको हर तरह की Sarkari Naukari से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। आज हम आपको इस Blog में SSC Stenographer Group C & D की परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस Blog में हम आपको Age Limit, Syllabus, Exam Pattern और अन्य जरूरी जानकारी दी गई है, जो इस परीक्षा को समझने और इसकी तैयारी में आपकी मदद करेगी। इसलिए Blog को अंत तक जरूर पढ़ें।

Ssc Stenographer Group C &Amp; D

SSC Stenographer Group C & D परीक्षा क्या होती है :

Staff Selection Commission (SSC) हर साल Stenographer Group C & D पदों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में Stenographer के पद पर नियुक्ति के लिए होती है। इस साल (2024), 2006 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

SSC Stenographer Group C & D Departments :

Stenographer के रूप में उम्मीदवार को निम्नलिखित विभागों में नियुक्ति दी जाती है:

Central Secretariat.

President’s Secretariat.

Railway Board Secretariat.

State Government Offices.

Other government institutions.

SSC Stenographer Group C & D Job Profile :

Dictation लिखना और Type करना, आधिकारिक दस्तावेजों का प्रबंधन, प्रशासनिक कार्यों में सहायता और रिकॉर्ड और फाइल प्रबंधन करना जैसे कार्य शामिल है।

SSC Stenographer Group C & D Salary :

Stenographer Group C & D का वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार है:

Group C :

Salary : ₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल-6)

Grade Pay : ₹4,200

Group D :

Salary : ₹25,500 – ₹81,100 (लेवल-4)

Grade Pay : ₹2,400

इसके अतिरिक्त DA, HRA और अन्य भत्ते भी मिलते हैं।

SSC Stenographer Group C & D Upper Grade & Lower Grade :

Group C : Upper Grade पोस्ट जैसे वरिष्ठ Stenographer और Group D : कनिष्ठ स्तर की पोस्ट शामिल होती है।

SSC Stenographer Group C & D Job Location :

भारत के विभिन्न हिस्सों में केंद्र सरकार के कार्यालय और राज्य सरकार और अन्य विभाग के हिस्सों मे नौकरी दी जाती है।

Preparation Tips for the SSC Stenographer Group C & D Exam are as follows :

सबसे पहले Syllabus और Pattern को अच्छे से जानें और दैनिक अभ्यास करें रोज़ाना कम से कम 6-8 घंटे पढ़ाई करें| Shorthand पर ज़्यादा ध्यान दें, Typing और Dictation में सुधार करें अपने कमजोर विषयों पर काम करें| जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उन पर अधिक समय दें और अच्छी तैयारी के लिए नियमित Mock Test दें। इसके अलावा आप इस परीक्षा के लिए किताबे भी ले सकते है जो आपको Rojgar with Ankit.co.in Website पर मिल जाएगी |जैसे – General Knowledge Yellow Book मिल जाएगी जो हिन्दी और इंग्लिश दोनों मे उपलब्ध है आप हमारी Website पर और भी Books देख सकते है|

Time Management Strategies for the SSC Stenographer Group C & D examination are as follows:

1. पढ़ाई का समय तय करें: हर विषय के लिए समय बांटें।

General Knowledge : 2 Hr.

Reasoning : 2 Hr.

English : 3 Hr.

Stenographer: 1-2 Hr.

Take A Break: हर 1 घंटे की पढ़ाई के बाद 10 मिनट का ब्रेक लें अपना Daily Target बनायें, रोज़ाना छोटे-छोटे लक्ष्य तय करें और Mock Test को समय सीमा में हल करें|

Online Resources and Mock Tests:

आप हमारी Application Rojgar with Ankit और हमारी Website पर Previous Year के प्रश्न पत्र और Mock Test उपलब्ध हैं वहाँ से जाकर उन्हे हल कर सकते हैं, और Rojgar with Ankit Youtube Channel पर भी इस परीक्षा से जुड़ी Playlist है उसको देखे और प्रश्नों को Solve कर सकते हैं| इससे Exam Pattern और कठिनाई स्तर का अंदाज़ा लगेगा बार-बार अपनी गलतियाँ चेक करें जो प्रश्न गलत होते हैं, उन्हें दोबारा Solve करें और परीक्षा की समय सीमा में Solve करें| अपनी गति और सटीकता को सुधारें|

 SSC Stenographer Group C & D Age Criteria :

Stenographer Group C के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होती है और Group D के 18 से 27 Age Limit होती है और कुछ श्रेणियों में आयु में छुट का प्रावधान दिया गया है| जैसे की SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष, PwD को 10 वर्ष और भूतपूर्व सैनिक को 3 वर्ष (OBC), 8 वर्ष (SC/ST) को छूट दी जाती है।

SSC Stenographer Group C & D Application Fee :

General/ OBC/ EWS के लिए Application Fees ₹100 है SC/ ST के लिए (निःशुल्क) और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए भी आवेदन शुल्क निःशुल्क है|
Correction Fees: पहली बार ₹200 होता है और Correction Fees दूसरी बार ₹500 होता है|

Application Fees का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान (ऑफलाइन मोड) के माध्यम से किया जा सकता है|

SSC Stenographer Group C & D Application Process :

1. सबसे पहले SSC की Official Website पर जाएँ, www.ssc.nic.in.

2.उसके बाद  Registration करें|

3.उसके बाद Application Form भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें|

4. अंत मे  Application Fees का भुगतान करें|

5. उसके बाद फॉर्म जमा करें और इसकी प्रिंटआउट लें|

 

SSC Stenographer Group C & D Qualifications Required :

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो और Stenographer में दक्षता होनी चाहिए।

Group C : 100 शब्द प्रति मिनट (wpm)

Group D : 80 शब्द प्रति मिनट (wpm)

SSC Stenographer Group C & D Exam Structure :

Computer Based Test (CBT)

 Subject Number of Question  Marks
General Knowledge  50  50
General Intelligence  50  50
English language comprehension  100  100
 Total  200  200

इस परीक्षा को पूरा करने का समय 2 घंटे का होता है और Skill Test केवल Qualifying नेचर का होता है|

SSC Stenographer Group C & D Syllabus :

SSC Stenographer परीक्षा मुख्यतः Computer Based Test (CBT) और Skill Test पर आधारित होती है।

1.Computer Based Examination (CBT) :

General Awareness :

-History, Geography, Politics, Indian Constitution.

-General Science, Current Affairs.

-Sports and important awards.

General Intelligence & Reasoning :

- Direction and distance.

- Coding-decoding.

- Puzzles, Venn diagrams, and data interpretation.

English Language & Comprehension :

- Grammar, sentence structure.

- Vocabulary, synonyms, antonyms.

- Passage based questions.

2. Skill Test :

उम्मीदवार को इसमें Shorthand Test देना होता हैं जिसकी स्पीड निम्न हैं |

Group C: 100 wpm (10 मिनट का Dictation)

Group D: 80 wpm (10 मिनट का Dictation)

Transcription Time :

Group C :

English : 50 मिनट

Hindi : 65 मिनट

Group D :

English : 40 मिनट

Hindi : 55 मिनट का होता है|

How to Check Result for the SSC Stenographer Group C & D Examination?

1. सबसे पहले SSC की Official Website पर जाएँ।

2. उसके बाद "Result" Section में जाएँ।

3. फिर परीक्षा का नाम चुनें और PDF डाउनलोड करें।

4. उसमे अपने रोल नंबर या नाम से Result चेक करें।

How to Download Admit Card for the SSC Stenographer Group C & D examination?

1. सबसे पहले SSC की Website पर जाएँ।

2. फिर "Download Admit Card" Link पर Click करें।

3. उसके बाद पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।

4. अंत मे Admit Card डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

Rojgar with Ankit (RWA) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है। यहाँ रेलवे, बैंक, राज्य और राष्ट्रीय सार्वजनिक सेवाओं की नौकरी रिक्तियों की जानकारी के साथ कैरियर विकल्पों का मार्गदर्शन मिलता है। RWA पर अनुभवी अध्यापकों द्वारा Live Classes के साथ-साथ Class की PDF Notes भी उपलब्ध हैं। आपको हमारे Youtube Channel Rojgar with Ankit पर SSC Stenographer परीक्षा की तैयारी के लिए आप Playlist है, जो छात्रों को सफलता की ओर मार्गदर्शन करती है। साथ ही उनकी Website पर Mock Test और पिछले साल के प्रश्न पत्र भी उपलब्ध हैं, जो आपकी तैयारी को और मजबूत बनाते हैं|

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern