कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) candidates के लिए एक बड़ा और आसान फैसला लिया है|अब PwBD Candidates किसी भी SSC exams में Own Scribes लेकर जा सकेंगे| यह सुविधा पहले बंद कर दी गई थी, लेकिन 25 October 2024 को एक नया Notice SSC के द्वारा जारी किया गया है जिसके अंतर्गत own scribes की सुविधा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है|
इससे हजारों दिव्यांग छात्रों को comfort मिलेगा और उनके लिए exam देना आसान होगा| यह नियम उन सभी Exams के लिए Valid होगा जिनका Notification 31 दिसंबर 2025 तक या इससे पहले आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है |SSC के अनुसार अब visual impairment या physical disability वाले candidates अपना खुद का सुलभ और भरोसेमंद scribe exam में ला सकते हैं| लेकिन scribes रखने की अनुमति कुछ conditions के साथ होगी|
Own Scribe क्या है ?
SSC के द्वारा पिछले कुछ समय से लगातार नई-नई नीतियां बनाई जा रही है ताकि बच्चों के लिए Exam देना और भी अधिक आसान हो जाए। इसी उद्देश्य को देखते हुए SSC ने दिव्यांग जनों (Differently abled ) के लिए एक बहुत ही अच्छी सुविधा फिर से बहाल कर दी है। SSC ने Own Scribe (स्वयं लेखक) की सुविधा को फिर से शुरू कर दिया है। यह एक ऐसी सुविधा है जिसके तहत Disabled कैंडिडेट अपने साथ एक व्यक्ति (Person) को परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं जो उन्हें परीक्षा के दौरान थोड़ी बहुत मदद प्रदान कर उन्हें सहायता दे सके।
Age Restriction for Scribes:
Scribe की उम्र निम्न प्रकार होनी चाहिए :
- Matric Level Examination: Scribe की उम्र 20 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
- 10+2 Level Examination: Scribe की उम्र 20 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
- Graduate Level Examination: Scribe की उम्र 22 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
Aadhaar Authentication- Now Mandatory
हर स्क्राइब जो Own Scribe Facility के तहत चुना जाएगा, उसे परीक्षा केंद्र पर Aadhaar-based authentication से गुज़रना होगा।
- अगर कोई स्क्राइब Aadhaar verification में फेल हो जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
- लेकिन ऐसे मामलों में, उम्मीदवार या तो SSC द्वारा दिए गए स्क्राइब का चुनाव कर सकते हैं या बिना स्क्राइब के परीक्षा दे सकते हैं। यह कदम नक़ल रोकने और परीक्षा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
Special Instructions for Own Scribe Candidates:
अभी SSC द्वारा CHSL (10+2 ) Level Examination 2025 (टियर-1) की परीक्षा होने वाली है और यह Own Scribe का नया नियम इसी परीक्षा से लागू होगा। SSC ने Own Scribe से जुड़े और भी निर्देश दिए है जिसे उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए:
- सबसे पहले PwBD उम्मीदवार जो Own Scribe सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें SSC की वेबसाइट पर New Scribe Registration पूरा करना होगा, क्योंकि पिछले Registrations अमान्य कर दिए गए हैं।
- Scribe Registration प्रक्रिया Aadhaar Verification से जुड़ी हुई है, इसलिए सभी Scribes के लिए अपनी Aadhar की Details को लिंक करना बहुत ज़रूरी है।
- उम्मीदवारों को अपने Scribe का OTR (One Time Registration) 08 नवंबर 2025 (रात 11:00 बजे) से पहले करना होगा ताकि Scribe का Entry पास बन सके।
- Entry Pass केवल उन्हीं को मिलेगा जिनका OTR और Aadhaar Authentication सफलतापूर्वक हो चुका होगा।
Scribe की Conditions:
| शर्त | विवरण |
|---|---|
| Scribe की Age | कम से कम 20 वर्ष और ज़्यादा से ज़्यादा 22 वर्ष होनी चाहिए| |
| Qualification | Scribe की शैक्षणिक योग्यता परीक्षा की योग्यता के बराबर या कम होनी चाहिए। |
| Aadhaar Verification | उम्मीदवार और स्क्राइब,दोनों का Aadhaar Authentication होना ज़रूरी है। |
| Disability Proof | उम्मीदवार को Disability Certificate दिखाना होगा| |
| Details Submission | Scribe की पूरी जानकारी परीक्षा से पहले यानी आवेदन करते समय ही देनी होगी। |
NOTE: अगर Aadhaar verification fail हो जाता है तो Own Scribe की सुविधा तुरंत cancel कर दी जाएगी| SSC ने यह भी कहा है कि Own Scribe की अनुमति सिर्फ Genuine Disability Cases में ही दी जाएगी|
How to Register and Map Your Own Scribe for SSC Exams 2025?
जो उम्मीदवार Own Scribe का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें इन चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले SSC की official वेबसाइट पर जाएँ https://ssc.gov.in
- फिर अपनी Register Id और Password से Log In करें।
- उसके बाद Scribe Registration पोर्टल पर जाएँ।
- फिर Scribe Registration को पोर्टल पर Aadhar – Based Registration पूरा करना होगा।
- यह करने के बाद अपने Scribe से OTR नंबर प्राप्त करें।
- Deadline से पहले candidate dashboard पर OTR नंबर दर्ज करें |
- अंत में Verification सफल होने के बाद Scribe Entry Pass डाउनलोड करें।
इन चरणों को पूरा न करने पर उम्मीदवार परीक्षा के दौरान Own Scribe का उपयोग करने के लिए अयोग्य हो जाएगा।
यह फैसला क्यों लिया गया?
बहुत से दिव्यांग candidates ने SSC से request की थी कि उन्हें अपना trusted Scribe रखने की सुविधा दी जाए| पहले SSC बाहर से Scribe उपलब्ध कराता था, लेकिन कई बार candidates को परेशानी का सामना करना पड़ता था और mismatch की शिकायतें भी मिलती थीं लेकिन अब candidates अपने किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति को Scribe बना सकते हैं जिससे exam के दौरान उन्हें ज्यादा comfort और smooth experience मिलेगा|
क्या Own scribe से हो सकती है दिक्कत?
SSC के द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि Own Scribe यानी स्वयं लेखक की सुविधा से परीक्षा की निष्पक्षता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।Scribe की Qualification को limit किया गया है ताकि exam में कोई unfair help न मिले|अगर जरूरत पड़े तो SSC Scribe की identity और qualification की जांच भी कर सकता है |
Conclusion:
SSC ने दिव्यांग (PwBD) candidates के लिए Own Scribe की सुविधा फिर से शुरू कर दी है| जिससे अब वे अपने किसी भी SSC exam में Own Scriber ला सकते हैं| यह नियम 25 October 2024 के नोटिस से लागू है और 31 दिसंबर 2025 तक जिन भी Exams का Notification जारी होगा उन सभी पर लागू रहेगा| Scribe की उम्र 20 से 22 साल होनी चाहिए, उसकी qualification exam से कम या बराबर होनी चाहिए, और candidate व Scribe दोनों का Aadhaar verification जरूरी है| Candidate को अपना disability certificate और Scribe की पूरी details पहले से जमा करनी होंगी और यह सुविधा genuine cases में ही मिलेगी|
