Ssc Gd Constable

SSC GD Constable Recruitment : 48,000+ Students Got Selected

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के हालिया परिणाम हजारों युवाओं के लिए खुशियों की सौगात लेकर आए हैं | इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देश के विभिन्न सुरक्षा बलों (CAPFs) में 48,000 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया है|

कहते है कि मेहनत और धैर्य का फल हमेशा मीठा होता है| कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है| इस बार देश के 48,000 से भी अधिक जांबाज युवाओं ने अपनी मेहनत के दम पर अर्धसैनिक बलों में शामिल होने का अपना सपना पूरा किया है|

SSC GD Constable : Overview Table

Particular Details
Exam Name SSC GD Constable (BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF)
Total Selected Student 48,000 +
Exam Type Computer Based Test (CBT)
Selection Process CBT, PET/PST, Medical Test Or Document Verification
Official Website http://ssc.gov.in

SSC GD Constable : Selection Statistics 

इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | आयोग द्वारा जारी आकंड़ो के अनुसार चयन का विभाजन कुछ इस प्रकार है |

Category No. Of Selected Students
Male 39,375+
Female 4,891+
Total Selected 44,266 – 48,000

SSC GD Constable : Selection Process 

SSC GD में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को एक कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है:

  1. Phase I : CBT (Computer Based Test)
  2. Phase II : PET और PST (लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की दौड़ और शारीरिक माप की गयी)
  3. Phase III : Medical Test / Re-Medical Test
  4. Phase IV : Document Verification

SSC GD Constable :Factor Affecting The Cut-Off

इस वर्ष कई राज्यों में कट ऑफ काफी अधिक रही, विशेषकर उत्तर प्रदेश, हरयाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में | वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और सीमावर्ती जिलो की कट ऑफ नियममानुसार रही |

  • कट ऑफ को प्रभावित करने वाले तथ्य |
  • कुल तिक्तियो की संख्या |
  • परीक्षा का स्तर |
  • उम्मीदवारों की कुल संख्या |
  • सबसे महत्वपूर्ण नोर्मालाइजेशन प्रक्रिया |

SSC GD Vacancy & Final Merit Comparison :

Recruitment

Year

Total Vacancies Final Cut Of Range Key Trends & Notes
2025 53690 144-153+ सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा: रिक्तियों की संख्या 39,000 से बढ़कर 53,600 हो गयी लेकिन कट-ऑफ उच्च बनी रही |
2024 47000 146-153 और आवेदकों की अधिक संख्या के कारण कट-ऑफ बहुत अधिक कड़ी रही प्रतिस्पर्धा |
2023 49590 139-142 संतुलित प्रतिस्पर्धा
2022 46435 120-135+ आवेदकों की तुलना में रिक्तियों की संख्या अधिक है | लेकिन कट-ऑफ 2024 की तुलना में थोड़ी कम रही |

 Key Observation On Previous Year Comparison :

  1. 2022-2023 के मुकाबले रिक्तियों में भारी वृधि हुई
  2. बेहतर तैयारी और बढती प्रतिस्पर्धा के कारण कट-ऑफ में लगातार वृधि हुई है|
  3. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरयाणा की कट-ऑफ हर बार की तरहा अधिक ही रही|

Conclusion :

  • 48,000 से अधिक परिवारों के लिए यह परिणाम एक नया सवेरा लेकर आया है| जो उम्मीदवार इस बार सफल नही हो पाए, उनके लिए आगामी परीक्षाओं (जैसे SSC GD 2025-2026) के अवसर अभी खुले है
  • निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version