SSC GD 2025 New Vacancy – Complete Info Syllabus, Eligibility, Salary

Ssc Gd

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा प्रत्येक वर्ष एसएससी जीडी (SSC GD )के जरिए लाखों वैकेंसी निकाली जाती है। लाखों युवा सरकारी नौकरी करना चाहते है। अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो SSC GD हो सकता है आपके लिए एक अच्छा मौका। यह एक National Level का एग्जाम है जिसे हर साल SSC के द्वारा करवाया जाता है। इस एग्जाम के जरिए आप Constable के पदों पर कार्य कर सकते हैं। जैसे BSF, CRPF, SSB, SSF, CISF, ITBP, Assam Rifle, NCB में जनरल ड्यूटी कर सकते हैं। इन पदों पर प्रमोशन भी होने की संभावना रहती है जिसके बाद आप Head Constable बन सकते हैं।

SSC GD 2025 – Notification हो चुका है जारी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल(GD Constable )के लिए Notification जारी कर दिया है। यह Notification SSC के द्वारा 5 सितंबर 2024 को उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया। जारी अधिसूचना के अनुसार विभिन्न पदों जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) ,असम राइफल में राइफलमैन, एसएसएफ (SSF) में कांस्टेबल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) आदि के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप भी इन पदों के लिए इच्छुक है तो SSC के ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC GD Posts 

जारी अधिसूचना के अनुसार SSC द्वारा 39481 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जाने किन-किन पदों के लिए जारी की गई है रिक्तियां विस्तार से

  • बीएसएफ (BSF)
  • सीआरपीएफ (CRPF)
  • आइटीबीपी (ITBP)
  • एसएसबी (SSB)
  • एसएसएफ (SSF)
  • एनसीबी (NCB)
  • असम राइफल्स (AR)

जाने SSC GD 2024-25 से जुड़ी Important Dates

SSC द्वारा यह अधिसूचना 5 सितंबर 2024 को जारी की गई है. आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर से ही कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2024 रात 11:00 बजे तक है। आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 रात 12:00 बजे तक है। अगर कुछ गलत जानकारी भरे जाने पर करेक्शन विंडो (CORRECTION WINDOW ) 5 से 7 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा। बात करें परीक्षा के संभावित डेट की तो या 2025 में जनवरी-फरवरी महीने तक हो सकती है।

SSC GD Post Wise Vacancy

  • BSF – 15654
  • CISF – 7145
  • CRPF – 11541
  • SSB –  819
  • ITBP –  2017
  • Assam Rifles- 1248
  • SSF –  35
  • NCB –  22

Application Process

  • सबसे पहले आपको SSC के ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद ‘आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
  • यदि आप नए यूजर है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आप अपना आईडी पासवर्ड बनाकर भविष्य के लिए सुरक्षित कहीं नोट करें ।
  • फिर इसी बनाए गए नए आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अब दिए गए विवरण में अपना नाम , पिता का नाम , माता का नाम , लिंग , राष्ट्रीयता आदि विवरण को सही ढंग से भरे।
  • एजुकेशनल क्वालीफिकेशन जैसे स्कूल में और यूनिवर्सिटी आदि में कितने अंक प्राप्त हुए हैं दर्ज करें ।
  • आप अपने सहूलियत के हिसाब से परीक्षा केंद्र का चयन करें ।
  • फिर अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • शुल्क भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग या डेबिट क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें ।
  • सबमिट करने से पहले आप इस फॉर्म का अच्छे से जाएजा कर ले ताकि बाद में कोई गलती ना हो सके।
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर ले और उसे भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए सुरक्षित रखें।

SSC GD 2025-Detailed Video By Ankit Bhati Sir (RWA)

SSC GD  Educational Qualification

आप अगर जीडी कांस्टेबल के बीएसएफ(BSF),  सीआरपीएफ(CRPF),आईटीबीपी(ITBP),सीआईएसएफ(CISF), एसएसबी(SSB) और राइफल मैन आदि के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

Application Fee

बात करें आवेदन शुल्क की तो यह जनरल पुरुष के लिए ₹100 और SC/ST तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए कोई आवेदन  शुल्क नहीं है।

Age Limit

SSC GD 2024 – 25 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि हम इसे और अच्छी तरीके से समझे तो उम्मीदवार का जन्म 02 – 01 – 2002 से पहले और 01-01- 2007 के बाद नहीं होना चाहिए।

Exception in Age

  • SSC द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आयु में छूट दी गई है जैसे की
  • OBC के लिए 3 वर्ष
  • SC/ ST के लिए 5 वर्ष
  • पूर्व सैनिक के लिए 3 वर्ष
  • 1984 के दंगों या 2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे या आश्रित (सामान्य केटेगरी) से 5 वर्ष
  • 1984 के दंगों या 2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे या आश्रित (ओबीसी )8 वर्ष
  • 1984 के दंगों या 2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे या आश्रित (एससी/ एसटी )10 वर्ष

SSC GD Selection Process 

एसएससी जीडी (SSC GD)  की भर्ती प्रक्रिया चार स्टेप्स में पूरी की जाएगी। अगर उम्मीदवार capf और  एसएफ , असम राइफल्स आदि में सिपाही के लिए इच्छुक है तो उसे चार चरणों जैसे  कंप्यूटर आधारित ( computer based test), PET, PST और मेडिकल टेस्ट आदि से गुजरना होगा। मेडिकल टेस्ट होने के बाद ही चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसमें उम्मीदवार का उपस्थित होना आवश्यक है।

  • Step 1 Computer based test
  • Step 2 Physical eligibility test
  • Step 3 Physical standard test
  • Step 4 Medical test

क्या है SSC GD latest Exam Pattern

एसएससी(SSC) द्वारा सभी चरणों के लिए अलग-अलग पैटर्न निर्धारित किए गए हैं। नीचे दिए गए विवरण में सभी चरणों को विस्तार से दिखाया गया है।

Computer Based Test

बात करें पहले चरण की जो कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है तो यह परीक्षा 160 अंकों की होगी जिसमें 80 प्रश्न होंगे। यह 80 प्रश्न 4 क्षेत्र में विभाजित होंगे और जिन्हें हल करने के लिए आपको 60 मिनट दिया जाएगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर पर आपके 0.25 अंक काटे जाएंगे।

  • General intelligence and reasoning-इसमें कुल 20 क्वेश्चन दिए जाएंगे और इसका अधिकतम अंक 40 है।
  • General knowledge and general awareness-इसमें कुल 20 प्रश्न दिए जाएंगे और इसका अधिकतम अंक 40 है।
  • Elementary mathematic-इसमें भी कुल 20 प्रश्न 40 नंबर के दिए जाएंगे।
  • English Hindi-20 प्रश्न 40 नंबर के दिए जाएंगे।
  • इन चारों चरणों के लिए आपको 60 मिनट दिए जाएंगे।

Physical Efficiency Test

इस परीक्षा में आपको दौड़ करवाई जाएगी। इसमें आपको तय समय सीमा के अंदर ही दौड़ना है। परंतु इसमें लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए अलग सीमा तय की गई है जैसे

  • लद्दाख क्षेत्र के अलावा सभी पुरुष उम्मीदवारों के लिए-24 मिनट में 5 किलोमीटर
  • लद्दाख क्षेत्र के पुरुषों के लिए – 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर
  • लद्दाख क्षेत्र के अलावा सभी महिला उम्मीदवारों के लिए- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर
  • लद्दाख क्षेत्र के महिलाओं के लिए –  5 मिनट में 800 मी

Physical Standard Test

Height Male

  • जेनरल एसटी ओबीसी – 170 सेमी
  • एसटी – 162.5 सेमी
  • पूर्वोत्तर राज्यों के एसडीओ उम्मीदवार के लिए – 157 सेंटीमीटर
  • लेफ्ट विंग उग्रवाद प्रभावित जिलों के अनुसूचित जनजाति के लिए – 160 सेंटीमीटर
  • असम , हिमाचल प्रदेश , जम्मू और कश्मीर , लद्दाख गढ़वाली , कुमाऊं , डोगरा , मराठा वर्ग के लिए – 165 सेंटीमीटर
  • अरुणाचल प्रदेश , मणिपुर , मेघालय , मिजोरम नगालैंड , सिक्किम और त्रिपुरा के लिए – 162.5 सेंटीमीटर
  • दार्जिलिंग जिले के तीन उप-प्रभाग अर्थात् दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सेओंग शामिल हैं और इसमें इन जिलों के निम्नलिखित “मौजा” उप-प्रभाग शामिल हैं: (1) लोहागढ़ चाय बागान (2) लोहागढ़ वन (3) रंगमोहन (4) बाराचेंगा (5) पानीघाटा (6) छोटाआदलपुर (7) पहाड़ू (8) सुकना वन (9) सुकना भाग-I (10) पंतपति वन-I (11) महानदी वन (12) चंपासारी वन (13) सालबारी छत्त भाग-II (14) सिटोंग वन (15) सिवोके हिल वन (16) सिवोके वन (17) छोटाचेंगा (18) निपानिया -157सेमी

Height female

  • सामान्य एससी ओबीसी के लिए – 157 सेमी
  • एसटी के लिए – 150 सेमी
  • पूर्वोत्तर राज्यों के एसटी के लिए-  147.5 सेमी
  • लेफ्ट विंग उग्रवाद प्रभावित जिलों के एसटी उम्मीदवार के लिए – 147.5
  • असम , हिमाचल प्रदेश , जम्मू कश्मीर , लद्दाख गढ़वाली, कुमाऊं , डोंगरा, मराठा के लिए – 155 सेंटीमीटर
  • अरुणाचल प्रदेश , मणिपुर , मेघालय , नागालैंड सिक्किम और त्रिपुरा के लिए – 152.5 सेंटीमीटर
  • दार्जिलिंग जिले के तीन उप-प्रभाग अर्थात् दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सेओंग शामिल हैं और इसमें इन जिलों के निम्नलिखित “मौजा” उप-प्रभाग शामिल हैं: (1) लोहागढ़ चाय बागान (2) लोहागढ़ वन (3) रंगमोहन (4) बाराचेंगा (5) पानीघाटा (6) छोटाआदलपुर (7) पहाड़ू (8) सुकना वन (9) सुकना भाग-I (10) पंतपति वन-I (11) महानदी वन (12) चंपासारी वन (13) सालबारी छत्त भाग-II (14) सिटोंग वन (15) सिवोके हिल वन (16) सिवोके वन (17) छोटाचेंगा (18) निपानिया -152.5सेमी

Chest size Male

  • सामान्य ,एससी ,ओबीसी – 80 सेंटीमीटर 
  • एसटी – 76 सेमी
  • असम , हिमाचल प्रदेश , जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गढ़वाली, कुमाऊं , मराठा  – 78सेंटीमीटर 
  • अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा  के लिए – 77 सेमी

Female

  • महिलाओं के लिए यह परीक्षण नहीं किया जाएगा।

Weight

  • महिला और पुरुष दोनों का वजन निर्धारित मानक के अनुसार होना चाहिए।

Eye sight

  • विसुअल एक्टिविटी बिना किसी सहायता प्राप्त          
  •  निकट दृष्टि
  • बेहतर आंख – N6
  • खराब आंख – N9
  • दूर दृष्टि
  • बेहतर आंख – 6/6
  • खराब आंख – 6/9
  • कलर विजन

CP – 2

  • NCC उम्मीदवारों के लिए छुट
  • एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को निम्न तरह की छूट दी जाएगी –
  • NCC A certificate – 2 प्रतिशत छुट अधिकतम अंकों पर
  • NCC B certificate – 3  प्रतिशत छूट अधिकतम अंकों पर
  • NCC C certificate – 5  प्रतिशत छूट अधिकतम अंकों पर

SSC GD exam syllabus

General Intelligence and Reasoning Topics
  • Coding-Decoding       
  • Missing Term 
  • Venn Diagram
  • Syllogism        
  • Paper Folding
  • Odd one out   
  • Mathematics Operation         
  • Analogy          
  • Series  04
  • Sequence       
  • Puzzle ( Linear Sitting Arrangement)
  • Mirror Image  
  • Hidden Figure
  • Complete Figure
Elementary mathematic
  • Topic  
  • SI/ CI  
  • Profit/Loss      
  • Mensuration   
  • Ratio & Proportion     
  • Number System         
  • Time and Work          
  • Simplification  
  • Time, Speed, and Distance
  • Average
  • DI       
General Hindi/English
  • Fill In The Blanks       
  • Sentence Improvement          
  • Error Detection           
  • Idioms & Phrases       
  • Synonym        
  • Antonym         
  • One word substitution
  • Spelling check
General Awareness
  • History
  • Geography     
  • Polity  
  • Science          
  • Current Affairs
  • Static GK

कैसे कर सकते हैं एक अच्छी तैयारी

  • एग्जाम को पास करने के लिए आपको सबसे पहले इसके पूरे सिलेबस को अच्छे तरीके से समझना होगा
  • आपको थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिस पर ध्यान देना होगा।
  • आप पिछले वर्ष के प्रश्नों को देखकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
  • उसके बाद आप सिलेबस को ध्यान में रखते हुए पुस्तक आदि को पढ़े।
  • मॉक टेस्ट लगाए
  • इसके अलावा आप अपनी शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।

SSC GD 2025 ( अवसर बैच 2.0 ) By Ankit Bhati Sir Rojgar With Ankit (RWA)

SSC GD कांस्टेबल सैलेरी

GD कांस्टेबल का प्रारंभिक वेतन 23,527 रुपए प्रति महीना है और कांस्टेबल का शुरुआत वेतन 21,700 है। अर्धसैनिक बलों में जीडी कांस्टेबल के लिए अधिकतम वेतन 69,100 है। एमसीडी में सिपाही के लिए वेतन 18000 से 56900 रुपए है। वेतन के अलावा भी कई तरह के और फायदे दिए जाएंगे जैसे की परिवहन भत्ता – 1224 रुपए , मकान किराया भत्ता –  2538 रुपए, महंगाई भत्ता –  434 रुपए आदि।

SSC Official Websitehttps://ssc.gov.in/

Related Articles

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shiksha Seva Chayan aayog Ne Nayi Bharti Ke Liye 4 January ko Bulai Nideshko ki Meeting. Railway Group D Vacancy. Naye Saal Mein 3 Lakh Naukriyan Denge : Bihar CM