SSC CGL 2025 Eligibility, Exam Pattern, Syllabus, Salary, Age

नमस्कार साथियों, Rojgar With Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज के इस Blog हम बात करेंगे SSC CGL Exam की। SSC CGL के जरिए उम्मीदवारों का चयन भारत सरकार के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों में किया जाता है। SSC CGL के जरिए जॉब लेना लाखों युवाओं का सपना होता है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं। आज के इस Blog में हम बात करेंगे SSC CGL से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Notification , Eligibility , Selection Process Exam Pattern Syllabus and Salary आदि। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें।

Ssc Cgl

SSC CGL 2025 : Important Dates 

जो भी उम्मीदवार SSC CGL 2025 पद के लिए इच्छुक है एवं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ले। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं :

Starting Date  09/06/ 2025
Last Date  04/07/2025
Correction Date  09 - 11 July 2025

Exam Date - इसके अलावा बोर्ड के द्वारा Exam की तिथि भी जारी कर दी गई है।

Tier l Exam Date 13 - 30 August 2025
Tier ll Exam Date  December 2025

SSC CGL 2025 : Post Name 

 

SSC CGL के जरिए निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाती है -

 

  • Assistant Audit Officer (AAO) - AAO विभिन्न सरकारी विभागों में Account Auditing का काम करता है। 
  • Assistant Accounts Officer (AAO) - वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता करते हैं और उन्हें विभाग की Financial रिपोर्ट देते हैं। 
  • Assistant Section Officer(ASO) - ASO भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभागों में क्लर्क का काम करते हैं।
  • Inspector (Central excise/ Preventive Officer/) - Central excise/ Preventive Officer विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर परिवहन और वस्तुओं के आयात निर्यात से जुड़े मामलों को देखते हैं। 
  • Income Tax Inspector - यह आयकर विभाग का एक अधिकारी होता है जो की इनकम टैक्स से जुड़े मामलों को देखा है।
  • Sub Inspector - यह अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने का काम करता है।
  • Assistant Enforcement Officer (AEO) - यह मनी लांड्रिंग , विदेशी मुद्रा से जुड़े कानून को देखता है।
  • Assistant (Ministry of Foreign Affairs) - विदेश में रह रहे भारतीयों से जुड़े मामलों में भारत सरकार से तालमेल बैठता है।
  • Postal Inspector (IP) - यह डाक निरीक्षक का काम करता है जिसमें मेल, पार्सल, मनी ट्रांसफर आदि जैसी कामों पर नजर रखता है।
  • Statistical Investigator (Grade ll) - यह सरकारी योजनाओं कार्यक्रमों आदि से जुड़े सर्व अभियानों आदि में डाटा संग्रहण, दस्तावेजों का प्रारूप तैयार करना आदि जैसी तैयारी करता है।
  • Junior Statistical Officer (JSO) - यह NSSO में डाटा संग्रहण और प्रोसेसिंग का काम करता है।

Tax Assistant (TA) - यह आयकर विभाग के अंतर्गत क्लर्क का काम करता है।

SSC CGL EXAM 2025 : Educational Qualification

CGL (Combined Graduate Level) परीक्षा Staff Selection Commission (SSC) द्वारा कराई जाती है। यह एक राष्ट्रीय लेवल का Exam है। बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो यह विभिन्न पोस्ट के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से हैं -

Junior Statistical Officer (JSO)

  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही कक्षा 12वीं गणित विषय के साथ पास होने चाहिए। 
  • OR उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जिसमें Statistics एक सब्जेक्ट के तौर पर होना चाहिए।

Statistical Investigator Grade - II

  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री Statistics Subject में होनी चाहिए।

All Other Post 

  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी Subject में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

SSC CGL EXAM 2025 -: AGE LIMIT 

जो भी उम्मीदवार SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयु सीमा के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है क्योंकि SSC CGL में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। SSC CGL के विभिन्न पदों को हम आयु सीमा के आधार पर तीन भागों में विभाजित कर सकते हैं -

(i) 18 - 27 Years 

(ii) 18 - 30 Years 

(iii) 18 - 32 Years 

Post covered in 18 - 27 Years Age Limit 

  • Auditor
  • Accountant
  • Accountant / Junior Accountant
  • Postal Assistant/ Sorting Assistant
  • Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks
  • Senior Administrative Assistant
  • Tax Assistant/ Sub Inspector

Post covered in 18 - 30 Years Age Limit

  • Assistant Section Officer
  • Inspector of Income Tax
  • Assistant Enforcement Officer
  • Inspector Posts/ Sub Inspector Posts
  • Assistant / Assistant Section Officer
  • Executive Assistant
  • Research Assistant
  • Divisional Accountant
  • Sub Inspector
  • Sub-Inspector/ Junior Intelligence Officer
  • Sub Inspector CBI

Post covered in 18 - 32 Years 

  • Junior Statistical Officer - Up to 32 years

SSC CGL Exam 2025 - Age Relaxation 

आयु सीमा में छूट के लिए SSC द्वारा अलग-अलग सीमाएं लागू की गई है जो कि इस प्रकार है-

OBC - 3 Yr.

SC-ST -  5 Yr.

Disabled General - 10 Yr.

Divyang OBC- 13 Yr.

Divyang SC ST - 15 Yr.

Ex-Serviceman General - 3 Yr.

Ex-Serviceman OBC - 6 Yr.

Ex-Serviceman SC/ST - 8 Yr.

SSC CGL Exam 2025 - Application Fee

General /OBC - 100/-

SC/ST/Female - 0/-

SSC CGL Exam 2025 - Salary

बात करें SSC CGL वेतन की तो यह Post Wise अलग-अलग निर्धारित की गई है। जो की Rs 25,500/- से लेकर Rs 1,42,400/- के बीच हो सकती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को कई अन्य तरह की सुविधा और भत्ते आदि भी दिए जाते हैं।

SSC CGL Exam 2025 - Selection Process

बात करें SSC CGL Selection Process की तो पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Exam ली जाती है। जो भी उम्मीदवार इस पहले चरण की परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें दूसरे चरण के Computer Based Exam के लिए चयनित किया जाता है। इसके बाद Document Verification और Medical Test आदि किया जाता है। 

  • Tier 1- Computer Based Exam 
  • Tier 2- Computer Based Exam 
  • Documents verification 
  • Medical Test 

SSC CGL Exam 2025 - Exam Pattern 

TIER 1 

  • General Intelligence and Reasoning 
  • General Awareness 
  • Quantitative Aptitude 
  • English Comprehension 

TIER 2 

Tier 2 परीक्षा में दो Paper लिए जाते हैं Paper 1 और Paper 2 । Paper 1 सभी उम्मीदवारों के लिए होता है जबकि Paper 2 में वैसे उम्मीदवार जिन्होंने JSO पद के लिए आवेदन किया है शामिल होते हैं।

Paper 1 

Section 1

  • Module 1-: Mathematics
  • Module 2-: Reasoning and General Intelligence 

Section 2

  • Module 1-: English grammar and comprehension 
  • Module 2-: General Awareness 

Section 3

  • Module 1-: Computer Knowledge 
  • Module 2-: Data Entry and Speed Test

Paper 2 

Statistics 

SSC CGL Exam 2025 - Syllabus

SSC के Tier 1 में Math, Reasoning, General Knowledge और English Grammar से प्रश्न पूछे जाते हैं पूछे जाते हैं।

Quantitative Aptitude 

Computation of whole numbers

Decimals

Fractions

Relationships between numbers

Profit and Loss

Discount

Partnership Business

Mixture and Alligation

Time and distance

Time & Work

Percentage

Ratio & Proportion

Square roots

Averages

Interest

Basic algebraic identities of School Algebra & Elementary surds

Graphs of Linear Equations

Triangle and its various kinds of centres

Congruence and similarity of triangles

Circle and its chords, tangents, angles subtended by chords of a circle, common tangents to two or more circles

Triangle

Quadrilaterals

Regular Polygons

Right Prism

Right Circular Cone

Right Circular Cylinder

Sphere

Heights and Distances

Histogram

Frequency polygon

Bar diagram & Pie chart

Hemispheres

Rectangular Parallelepiped

Regular Right Pyramid with triangular or square base

Trigonometric ratio

Degree and Radian Measures

Standard Identities

Complementary angles

Reasoning 

Analogies

Similarities and differences

Space visualization

Spatial orientation

Problem-solving

Analysis

Judgment

Blood Relations

Decision making

Visual memory

Discrimination

Observation

Relationship concepts

Arithmetical reasoning

Figural classification

Arithmetic number series

Non-verbal series

Coding and decoding

Statement conclusion

Syllogistic reasoning

 

English 

 

Idioms and Phrases 

One word Substitution

Sentence Correction

Error Spotting

Fill in the Blanks

Spellings Correction

Reading Comprehension

Synonyms-Antonyms

Active Passive

Sentence Rearrangement

Sentence Improvement

Cloze test

General Awareness 

India and its neighbouring countries especially pertaining to History, Culture, Geography, Economic Scene, General Policy & Scientific Research

Science

Current Affairs

Books and Authors

Sports

Important Schemes

Important Days

Portfolio

People in News

Static 

SSC CGL Exam 2025 : Result

 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

 

  • सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां  ‘SSC CGL  2025 Result’ का Option नजर आएगा उस पर Click करें.
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC CGL Exam 2025: Admit Card

 

SSC द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की Admit card आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

 

  • सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit Card section पर Click करें
  • जहां SSC CGL 2025  Admit Card का Option नजर आएगा उस  पर Click करें 
  • Admit Card रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

Admit Card से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

SSC CGL Exam 2025 : RWA Updates

SSC CGL की तैयारी करने वाले Students Rojgar With Ankit (RWA) के यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको भारत के टॉप मोस्ट टीचर्स के द्वारा SSC CGL की तैयारी के लिए गाइडेंस दी जाएगी। इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो Rojgar With Ankit (RWA) के Application पर SSC CGL के लिए स्पेशल बैच Winner Batch 2.O से जुड़ सकते हैं, जहां आपको अनुभवी शिक्षकों के Online Classes दिए जाएंगे, जहां आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से Explain किया जाएगा। इसके साथ ही क्लास के पीडीएफ भी दी जाएगी। Winner Batch से जुड़कर आप अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच को तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch