RRB Ministerial and Isolated Post Recruitment 2024: Access All the Details
Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा Ministerial and Isolated Post के लिए Vacancy जारी की गई है। कुल जारी की गई Vacancies की संख्या 1036 है। जो भी उम्मीदवार Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार का चयन TGT, PGT, Junior Hindi Translator , Librarian etc. के पद पर किया जाएगा। यह एक बहुत ही अच्छी Job Opportunity है जिसमें उम्मीदवार को अच्छी Post और Salary के साथ-साथ Career Growth भी मिलेगी। जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह Department की Official Website पर 06 February 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आज के इस Blog में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि सभी Essential Qualifications, Selection Process, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। सभी जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा पढ़ें और अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।
Railway RRB Ministerial and Isolated Post Online :- Important Dates
जो भी उम्मीदवार RRB Ministerial and Isolated Post के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में भली-भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा की तैयारी समय रहते कर पायें साथ ही आवेदन की प्रक्रिया को भी सही समय पर पूरा कर लें। महत्वपूर्ण तिथियां जैसे – Starting Date of Application, Last Date आदि जैसी जानकारियां निम्नलिखित तरीके से नीचे बताई गई है –
- Starting Date – 07 January 2025
- Last Date – 06 February 2025
Railway RRB Ministerial and Isolated Post Online :- Post Wise Vacancy
RRB द्वारा अनेक पदों जैसे कि TGT, PGT, Junior Hindi Translator, Librarian etc. आदि जैसे अनेक पदों के लिए Vacancy जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह Post Wise Vacancy की जानकारी जरूर रखें ताकि वह उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर पायें जिनके लिए वह सभी तमाम अनिवार्य योग्यताओं की पूर्ति करते हो साथ ही वह पद उनकी पसंद की भी हो। Post Wise Vacancy निम्नलिखित प्रकार से हैं-
- Post Graduate Teacher (PGT) – 187 Post
- Trained Graduate Teacher (TGT) – 338 Post
- Scientific Supervision – 03 Post
- Chief Law Assistant – 54 Post
- Public prosecutor – 20 Post
- Physical training Instructor – 18 Years
- Scientific Assistant – 02 Post
- Junior Hindi Translator (JHT) – 130 Post
- Senior Publicity Inspector – 03 Post
- Staff and Welfare Inspector – 59 Post
- Librarian – 10 Post
- Music Teacher (Female) – 03 Post
- Primary Railway Teacher – 188 Post
- Assistant Teacher Female Junior School – 02 Post
- Laboratory Assistant – 07 Post
- Lab Assistant Grade lll (Chemical & Metallurgy) – 12 Post
Railway RRB Ministerial and Isolated Post Online :- Eligibility
जो भी उम्मीदवार RRB Ministerial and Isolated Post के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन करने से पहले Department द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। सभी अनिवार्य योग्यताओं को बहुत ही सरल ढंग से विस्तृत तरीके से बताया गया है जो कि इस प्रकार से हैं –
Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification – जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करेंगे उन्हें Department द्वारा निर्धारित की गई Educational Qualifications की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Educational Qualifications होनी चाहिए –
PGT Teacher
- उम्मीदवार के पास Masters Degree में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होनी चाहिए।
- B.Ed.Passed
TGT Teacher
- उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor Degree होनी चाहिए साथ ही B. Ed/ D.EL.ED डिग्री होनी चाहिए।
Scientific Supervisor Ergonomic and Training
- उम्मीदवार के पास Engineering Degree में Ergonomic और Related Field में होनी चाहिए।
Chief Law Assistant
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate Law Degree होनी चाहिए।
- साथ ही Railway Department में 5 वर्ष कार्य करने का अनुभव भी होनी चाहिए।
Public Prosecutor
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए साथ ही
- Physical Training में Diploma होना चाहिए।
- B.P.Ed की Degree होनी चाहिए।
Physical Training
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए साथ ही
- Physical Training में Diploma होना चाहिए।
- B.P.Ed की डिग्री होनी चाहिए।
Scientific Assistant
- उम्मीदवार के पास उस पद से जुड़ी Science और Engineering में Diploma Degree होनी चाहिए।
Junior Translator Hindi
- उम्मीदवार के पास Masters Degree Hindi या English विषय में होनी चाहिए या किसी और विषय में Hindi और English Medium के रूप में होनी चाहिए।
- साथ ही Diploma Degree Translation में होनी चाहिए।
Senior Publicity Inspector
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए साथ ही Diploma Degree Public Relation/Advertising/Journalism Mass Communication में होना चाहिए।
Staff and Welfare Inspector
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए साथ ही Diploma Degree Labor Law/Welfare/Social Welfare /L.L.B होनी चाहिए।
- OR MBA Degree Personal Management होनी चाहिए।
Librarian
- Bachelor’s or Master’s Degree Library Science होनी चाहिए।
Music Teacher Female
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate Music Subject होना चाहिए।
Primary Railway Teacher
- Bachelor or Masters Degree होनी चाहिए साथ ही b.ed या D.El.Ed की डिग्री होनी चाहिए
Assistant Teacher Female Junior School
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए साथ ही D.El.Ed होना चाहिए।
Laboratory Assistant
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं साइंस विषय में पास होना चाहिए साथ ही 1 वर्ष का अनुभव Pathological में होना चाहिए।
Lab Assistant Grade lll (Chemical & Metallurgy)
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं Science में पास होना चाहिए साथ ही Diploma Degree Lab Technology में होनी चाहिए।
Age Limit – आयु सीमा अनिवार्य योग्यताओं में से एक है। आयु सीमा की मापदंडों को पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है –
Post Graduate Teacher (PGT)
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 48 Years
Trained Graduate Teacher (TGT)
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 48 Years
Scientific Supervision
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 38 Years
Chief Law Assistant
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 43 Post
Public prosecutor
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 35 Years
Physical training Instructor
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 48 Years
Scientific Assistant
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 38 Years
Junior Hindi Translator (JHT)
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 36 Years
Senior Publicity Inspector
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 36 Years
Staff and Welfare Inspector
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 36 Years
Librarian
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 33 Years
Music Teacher (Female)
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 48 Years
Primary Railway Teacher
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 48 Years
Assistant Teacher Female Junior School
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 48 Years
Laboratory Assistant
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 48 Years
Lab Assistant Grade lll (Chemical & Metallurgy)
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 48 Years
Railway RRB Ministerial and Isolated Post Online :- Online Application Fee
भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अति आवश्यक है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी और उम्मीदवार का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं –
- SC/ ST/ EWS – Rs.250/-
- General/ OBC/Others – Rs.500/-
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे कि डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा की जाएगी।
Railway RRB Ministerial and Isolated Post Online :- Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को उस पद से जुड़ी Selection Process के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि वह परीक्षा की तैयारी सही प्रकार से कर पायें और परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें । अगर Selection Process के बारे में उम्मीदवार को सही ढंग से पहले से पता हो तो वह अपने समय की बचत भी कर पाएंगे और समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे। आज के इस Blog में हम आपको RRB Ministerial and Isolated Post से जुड़ी Selection Process के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप सही रणनीति बना पायें और परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें ।
- Computer Based Test (CBT)
- Skill Test (Job related test)
- Documents verification
- Medical Test
Railway RRB Ministerial and Isolated Post Online :- Salary
जिन भी उम्मीदवारों का चयन RRB Ministerial and Isolated Post पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह बहुत अच्छी Salary तथा अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। विभिन्न पदों जैसे कि TGT, PGT, Junior Hindi Translator , Librarian etc. के लिए अलग-अलग Salary निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों की शुरुआती Salary ₹19900/- से लेकर ₹47600/- तक होगी। सबसे अधिक Salary Post Graduate पद के लिए होगी।
Responses