RPF SI 2024 Answer Key Out : Answer Key Out, Click Here For Link
RPF SI 2024 की परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर निकलकर सामने आ रही है। Railway Bharti Board द्वारा RPF SI 2024 की Answer Key बोर्ड के Official Website पर जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह जल्द से जल्द बोर्ड के Official Website पर जाकर अपने Answer Key को चेक कर सकते हैं या फिर हमारे द्वारा नीचे दिए गए Link पर Click करके Answer Key को डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दे की रेलवे द्वारा RPF SI की परीक्षा दिसंबर महीने में करवाई गई थी। जो भी उम्मीदवार प्रथम चरण की परीक्षा में पास होते हैं वह Physical Efficiency Test के लिए योग्य होंगे। Answer Key डाउनलोड करने की विधि जानने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।
RPF SI Answer Key Out :- Important Dates
Railway Protection Force द्वारा RPF SI पद पर भर्ती के लिए 450 पदों पर Vacancy जारी की गई थी। जिसके लिए परीक्षा 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा में लगभग 15 लाख से अधिक Students ने भाग लिया था। परीक्षा की Answer Key बोर्ड द्वारा 17 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपने Answer Key को चेक कर सकते हैं साथ ही अगर उम्मीदवार को इसमें किसी प्रकार की त्रुटि लगती है तो वह उस Answer के खिलाफ चैलेंज भी कर सकते हैं। चैलेंज करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 है। ध्यान रहे की चैलेंज करने के लिए उम्मीदवार को अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा जो की प्रत्येक प्रश्न पर ₹50 निर्धारित की गई है। चैलेंज शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा।
RPF SI Answer Key Out :- How To Download
जो भी उम्मीदवार Railway RPF SI परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए थे वह बोर्ड के Official Website पर जाकर अपने Answer Key को देख सकते हैं। जिन भी उम्मीदवारों को Answer Key देखने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे द्वारा बताए गए विधि का पालन करके बहुत ही आसान तरीके से अपने Answer Key डाउनलोड कर पाएंगे। Answer Key डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले उम्मीदवार को रेलवे के Official Website www.rpf.indianrailway.gov.in पर Visit करना होगा।
- Website पर जाने के बाद उम्मीदवार को ‘Recruitment section’ पर Click करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
- इसमें ‘Result section’ पर Click करना होगा।
- Click करते ही उम्मीदवार को रेलवे RPF SI 2024 Answer Key दिखाई देगी।
- इसे उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर Open कर पाएंगे।
- अगर चाहे तो इस Answer Key को उम्मीदवार PDF के फॉर्म में डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।
RPF SI Answer Key Out :- Answer Key इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
Link https://rrb.digialm.com/EForms/configuredHtml/1181/91610/login.html
RPF SI Answer Key Out :- जाने क्या Selection Process
बात करें Railway RPF SI की Selection Process की तो यह चार भागों में विभाजित होती है। सबसे पहले चरण में उम्मीदवार का Computer Based Test लिया जाता है। यह परीक्षा कुल 120 अंकों की होती है। परीक्षा में General Knowledge, Current Affairs, Math, Reasoning आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होती है । जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं वह दूसरे चरण की परीक्षा के लिए योग्य होते हैं। दूसरे चरण में उम्मीदवार का Physical Eligibility Test लिया जाता है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार तीसरे चरण यानी कि Documents Verification के लिए चयनित किए जाते हैं। अंतिम चरण में सभी सफल उम्मीदवारों का Medical Test किया जाता है।
- Computer Based Test (CBT)
- Physical Eligibility Test
- Documents verification
- Medical Test
RPF SI Answer Key Out :- जाने क्या है रेलवे RPF SI की Marking Scheme
बात करें रेलवे RPF SI की Marking Scheme की तो जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें सही प्रकार से Marking Scheme की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह सही-सही अपने अंको की गणना कर पाए। रेलवे की Marking Scheme इस प्रकार से है कि हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिए जाते हैं। इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है, हर गलत उत्तर दिए जाने पर उम्मीदवार के 1/3 अंक काटे जाएंगे। अगर उम्मीदवार किसी प्रश्न को Attempt नहीं करता है तो इस स्थिति में किसी भी प्रकार के अंक ना ही काटे जाएंगे ना ही दिए जाएंगे।
- Right Answer – 01 Marks
- Wrong Answer – ⅓ Marks deducted
- Unattempted – 0 Marks
Responses