Railway: Railway TTE Examination: Work, Timing, Salary

Railway TTE Examination: Work, Timing, Salary

नमस्कार मेरे सभी प्रिय साथियों को Rojgar with Ankit (RWA) के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप सबका स्वागत है | यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको हर प्रकार की Sarkari Naukari के बारे में जानकारी दी जाती हैं| | आज के इस Blog में Railway TTE Examination  के बारे मे पूरी जानकारी दी गई है जैसे की Age Limit, Eligibility Criteria, Educational Qualification आदि जो आपको इस परीक्षा मे सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी| नीचे दिए गए Blog मे इन परीक्षा से जुड़े सभी मानदंडों को बताया गया है| 

Railway TTE Examination

आइये  जानते है की Railway TTE Examination क्या होती है :

Railway Traveller Ticket Examiner Indian Railway (TTE) का एक महत्वपूर्ण पद होता है | इसका कार्य यात्रियों के टिकट की जाँच करना और बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाना होता है | इसके अलावा यह सुनिश्चित करता है की यात्रा के दौरान नियमों का पालन किया जा रहा है |

Traveling Ticket Examiner (TTE) Departmental Profile :

Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) Indian Railway का एक महत्वपूर्ण पद है। Traveller  Ticket Examiner (TTE) का मुख्य कार्य यात्रा कर रहे यात्रियों की टिकट की जाँच करना, उनके साथ सही व्यवहार करना और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करना है। TTE रेलयात्रियों की सुरक्षा और संतुष्टि सुनिश्चित करने में सहायक होता है।

Railway Traveller  Ticket Examiner (TTE) Work Place :

Railway Traveller Ticket Examiner की तैनाती भारतीय रेलवे के विभिन्न डिवीज़नों में होती है। ये डिवीज़न भारत के प्रमुख शहरों और रेलवे नेटवर्क में फैले होते हैं। मुख्य कार्य स्थल रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में होते हैं और प्रमुख रेलवे स्टेशन जैसे- Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Hyderabad, Pune, Ahmedabad, Bengaluru, आदि होते है। ट्रेनों में काम करने वाले TTE को विभिन्न मार्गों पर यात्रा करनी पड़ती है।

Railway Traveller Ticket Examiner (TTE)  Job Timing :

TTE का कार्य समय बहुत लचीला होता है। सामान्यत: काम 8-12 घंटे के होते हैं, लेकिन यह ट्रेन के Schedule और रूट के हिसाब से बदल सकता है। कभी-कभी देर रात या छुट्टियों के दौरान भी ड्यूटी करनी पड़ सकती है।

Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) Upper Grade & Lower Grade :

उच्च ग्रेड मे निम्न पद शामिल होते है :

  • Chief Ticket Inspector
  • Senior Ticket Inspector
  • train supervisor
  • department head

निम्न ग्रेड मे निम्न पद शामिल होते है :

Traveller Ticket Examiner (TTE)

-Junior Traveller Ticket Examiner

Author

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aaiye Jante Hai Delhi Police Constable & Driver Ki Salary. Agniveer Men-Women Ki Bharti 4 February Se. TRE-4 Mein 80 Hazar Se Adhik Pado Par Bharti Hogi.