Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) के लिए आवेदन करने के लिए Application फॉर्म October या फिर November मे जारी कर दिए जाएंगे | सभी उम्मीदवार Railway की Official Website https://indianrailways.gov.in पर जा कर देख सकते है |
Traveller Ticket Examiner (TTE) 2024
Railway भर्ती बोर्ड द्वारा Traveller Ticket Examiner (TTE) पद के लिए रिक्तियों की संख्या अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है , लेकिन ऐसा माना जा रहा है की यह लगभग 8,000 से 10,000 के बीच हो सकती है |
Application Fee
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणियों के अनुसार निर्धारित है :
General और OBC के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है | SC/ST/PWD/ महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है | पर महत्वपूर्ण बात यह है की यदि उम्मीदवार लिखित परीक्षा मे शामिल होता है , तो 250 रुपए की आंशिक राशि वापस कर दी जाती है | आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाता है |
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) 2024 : AGE CRITERIA
Age Limit :
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष है
अधिकतम आयु : 30 वर्ष है
लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु मे छूट दी जाती है |
Age Relaxation:
सरकारी आरक्षण के अनुसार , आयु सीमा मे निम्नलिखित छूट दी जाती है |
SC / ST को 5 वर्ष की छूट दी जाती है व OBC को 3 वर्ष की छूट दी जाती है | PWD दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट और Ex-Servicemen को सेवा अवधि के अनुसार छूट दी जाती है |
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) : Eligibility Criteria
Educational Qualification :
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th /12th पास होनी चाहिए | कुछ भर्ती प्रक्रियाओ मे Graduation पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है |
Nationality:
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) परीक्षा मे बैठने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए |
Health Criteria:
इस परीक्षा मे बैठने के लिए उम्मीदवार का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है | इसके लिए Railway द्वारा एक Medical Fitness Test भी आयोजित किया जाता है |
Language Knowledge :
इस परीक्षा के लिए हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होने जरूरी है , क्योंकि इन भाषाओ मे रेलवे के कामकाज होते है |
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) Salary :
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) का प्रारम्भिक वेतनमान 7 वे वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित होता है और वह इस प्रकार है :
- Basic Pay : 21,000 रुपए प्रति माह
- Dearness allowance
- Travel allowance
- House rent allowance
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) की कुल मासिक आय 35,000 से 40,000 रुपए के बीच होती है, जो समय के साथ बढ़ती जाती है |
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) Application Process :
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से अनलाइन होती है | आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार से होती है :
a) पहला चरण है की उम्मीदवार Railway भर्ती बोर्ड RRB की Official Website पर जा कर आवेदन फॉर्म भरे |
b) आवेदन फॉर्म भरते समय Educational Certificate, Passport Size Photograph and Signature अपलोड करे |
c) इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करे |
d) आवेदन पत्र को जमा करके उसका प्रिन्ट आउट निकाल ले |
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) Selection Process :
Railway Traveller Ticket Examiner (TTE) पद के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों मे पूरी होती है :
a) Written examination :
यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों MCQ के रूप मे होती है | इसमे चार मुख्य विषय होते है : सामान्य ज्ञान , गणित , रीज़निंग और अंग्रेजी| परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग भी होती है , प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते है |
b) Physical Efficiency Test (PET)
लिखित परीक्षा पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को Physical Efficiency Test (PET) के लिए बुलाया जाता है |
c) Document Verification :
अंतिम चरण मे जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक परीक्षण मे सफल हो जाते है उन उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जाँच की जाती है | इस दौरान उम्मीदवारों की Educational Qualification, Age Certificate, Caste Certificate आदि की जांच की जाती है |
Syllabus :
1] सामान्य ज्ञान
-भारतीय इतिहास
– भूगोल
– भारतीय संविधान
– विज्ञान और प्रोद्योगिकी
– Current affairs
– भारतीय Railway के बारे मे जानकारी
2] Mathematics :
– प्रतिशत
– लाभ और हानि
– साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
– समय और कार्य
– क्षेत्रमिति
– अनुपात और समानुपात
3] Reasoning
– Logical Reasoning
– Verbal and non – verbal Reasoning
– blood relations
– दिशा और दूरी
– Puzzle solving
4] General English :
– Grammar
– Sentence correction
– Vocabulary
– Comprehension
Exam Pattern:
परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है |
प्रत्येक विषय के लिए अंक आवंटन इस प्रकार हो सकता है :
– सामान्य ज्ञान : 25 अंक
– गणित : 25 अंक
– रीज़निंग – 25 अंक
– अंग्रेजी : 25 अंक
परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होती है |
Rojgar with Ankit (RWA) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको हर प्रकार के Sarkari Naukari के बारे में बताया जाता हैं, यह एक प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि लाखों बच्चों का सपना है, यहाँ पर आपको रेलवे, बैंक, राज्य और राष्ट्रीय सार्वजनिक सेवाओं जैसे सरकारी विभागों की नौकरी रिक्तियां देखी जाती है, यहाँ पर आपको कैरियर विकल्पों की जानकारी भी मिलती है, RWA पर कोर्स में विशेष अनुभवी अध्यापकों द्वारा live videos Classes भी होती है और Classes देखने के बाद उस क्लास की PDF भी अपलोड होती है, और इस Exam की अधिक जानकारी के लिए आप Youtube Channel Rojgar With Ankit को देख सकते है और वहाँ आपको इस Exam से जुड़े कई बैच भी मिल जाएंगे जो आपको इस परीक्षा में सफल बनाने में महत्वपूर्ण होंगे|
Railway द्वारा Exam के कुछ दिन पहले Admit Card जारी कर दिया जाएगा |
Railway TTE परीक्षा के लिए Admit Card कैसे डाउनलोड करे?
चरण 1: सबसे पहले Railway की Official Website पर जाएं।
चरण 2: उसके बाद “Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: तीसरे चरण मे अपना विवरण भरें: जैसे Registration Number/Application ID, Date of Birth, Captcha Code आदि।
चरण 4: उसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।
चरण 5: अंतिम चरण मे आपका Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Railway TTE का Result Exam के कुछ समय बाद उनकी Official Website पर जारी कर दिया जाएगा | उम्मीदवार वहाँ से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है |
Railway TTE परीक्षा के लिए परिणाम कैसे देखे ?
चरण 1: पहला चरण Railway की Official Website पर जाएं।
चरण 2: उसके बाद “Result” के Section पर क्लिक करें।
चरण 3: तीसरे चरण मे अपना विवरण दर्ज करें जैसे की रोल नंबर,जन्म तिथि।
चरण 4: उसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।
चरण 5: अंतिम चरण मे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Responses