Important Dates:
Date Of Publication in RRB Websites : | 20-09-2024 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू: | 21-09-2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि: | 20-10-2024 at 23:59 hrs |
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि: | 21-10-2024 to 22-10-2024 |
Correction / Modified exam | 23-10-2024 to 1-11-2024 |
Railway NTPC Age Limit :
a) 12th पास स्तर के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए |
b) Graduation Level के पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए |
Age Relaxation :
a) SC/ST: 5 वर्ष की छूट
b) OBC: 3 वर्ष की छूट
c) विकलांग उम्मीदवार (PWD) : सामान्य वर्ग के लिए 10 की छूट , OBC के लिए 13 वर्ष और SC/ST के लिए 15 वर्ष की छूट |
d) भूतपूर्व सैनिक : उनकी सेवा की अवधि के अनुसार अधिकतम आयु सीमा मे छूट दी जाती है |
e) रेलवे कर्मचारियों के लिए : अधिकतम 40 वर्ष (Unreserved), 43 वर्ष [OBC] और 45 वर्ष (SC/ST) को छूट दी जाती है |
Various Posts of Railway NTPC Exam :
12th (Intermediate) पास पद के लिए :
a) Junior Clerk cum Typist
b) Accounts Clerk cum Typist
c) Junior Time Keeper
d) Trans Clerk
f) commercial cum ticket Clerk
Graduation level के पद :
1) Traffic Assistant
2) Goods Guards
3) Senior commercial Cum Ticket Clerk
4) Senior Clerk Cum Typist
5) Junior Accounts
6) Assistant Cum typist
7) commercial apprentice
8) Station Master
Vacancy Details:
Total Post : 3445
Post Name | Total Post |
Commercial Cum Ticket Clerk | 2022 |
Train Clerk | 72 |
Accounts Clerk Cum Typist | 361 |
Junior Clerk Cum Typist | 990 |
Railway NTPC Application Fees :
a) General / OBC/ EWS: 500/-
b) SC/ST/ PH : 250/-
c) All Category Female : 250/-
Stage -1 के Exam मे पास होने के बाद
UR/ OBC/ EWS की फीस Refund : 400/-
SC/ST/PH/ Female Refund : 250/-
परीक्षा की फीस डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा के जा सकती है |
Railway NTPC Graduate level 2024 के लिए Online फॉर्म कैसे भरने के चरण निम्नलिखित है :
a) उम्मीदवार रेलवे की Official Website पर जाकर 21-09-2024 से 20-10-2024 के बीच आवेदन कर सकते है |
b) ऑनलाइन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार अपने सारे Important Documents जमा करें : Eligibility , Id Proof Basic Details
c) तैयार हुए Documents को स्कैन करें जो Admission Entrance फॉर्म भरते समय भरे थे – Photo, Sign, id Proof Etc.
d) Application Form Submit करने से पहले उम्मीदवार सारे कॉलम को ध्यान से चेक और preview करले|
e) उमीदवार Final submitted फॉर्म का Printout निकाल ले |
Railway NTPC Exam Pattern:
यह परीक्षा विभिन्न चरणों मे ली जाती है, उसके चरण निम्नलिखित है :
1) Computer Based Exam (CBT-1)
यह पहला चरण और इसमे हर उम्मीदवार को शामिल होना जरूरी है | इसमे प्रश्नों की संख्या 100 होती है जिनका समय 90 मिनट होता है | प्रश्न तीन वर्गों मे विभाजित होते है : General Knowledge, Mathematics and Reasoning | General उम्मीदवारों के लिए परीक्षा मे न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत होने चाहिए , SC/ST/OBC के लिए 30-35 प्रतिशत होते है |
2) Computer Based Exam (CBT-2)
इस चरण मे केवल उन उम्मीदवारों को बुलाया जाता है जिन्होंने CBT-1 मे न्यूनतम Cut off अंक प्राप्त किए हो | इस परीक्षा मे 120 प्रश्न होते है और इसका समय 90 मिनट होता है | प्रश्नों का वितरण तीन भागों मे किया गया है : Mathematics, General Intelligence and General Awareness |
3) Typing Skill Test :
कुछ पदों के लिए उम्मीदवार को Typing Skills Test देना पड़ता है , जैसे Junior Clerk and Senior Clerk आते है |
4) CBT-2 उर Skill Test को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है |
5) दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवारों को रेलवे मानकों के अनुसार चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होता है |
Railway NTPC Syllabus :
इनका Syllabus तीन खंडों मे विभाजित है :
1) Mathematics
-संख्या पद्धति
– प्रतिशत
-अनुपात , समानअनुपात
– लाभ , हानि
– समय , कार्य
– समय , दूरी और गति
– सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
-बीजगणित और त्रिकोणमिति के आधारभूत प्रश्न
2] General Intelligence and Reasoning
– Verbal and Non-Verbal Reasoning
– Coding-Decoding
– बैठने की व्यवस्था
– दिशा संबंधी प्रश्न
– घड़ी और कैलंडर से जुड़े प्रश्न
– आँकरों की व्याख्या
– ब्लड रीलैशन और पज़ल
3] General Awareness
– भारतीय इतिहास
– भारतीय भूगोल
– भारतीय संविधान
– अर्थव्यवस्था और बजट
– विज्ञान और प्रोद्योगिकी
– Current affairs
– खेल और पुरस्कार
RWA एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो हर प्रकार के Sarkari Naukari की तैयारी कराता है| यह एक प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि लाखों बच्चों का सपना है | इसी के साथ Rojgar with Ankit ने Railway NTPC की तैयारी करने के लिए एक बैच निकाला है जिसका नाम “गतिनाम” बैच है| यह बहुत ही Reasonable Rates मे निकाला है| ताकि हर बच्चा इसका अनुभव ले सके |
इस बैच के Features निम्नलिखित है :
– Live Classes
– Doubt Group
– Class Notes PDF
– Mock Test
– Experienced Teachers
यह बैच 23rd september से Start किया गया और इसकी मात्र कीमत 849/- है | लेकिन अगर आप NTPC Coupon Apply करते है तो आपको यह बैच पर 20% की छूट दी जाएगी जिसकी Total Cost मात्र 680/- है|
How to purchase the course? Its steps are as follows:
1] सबसे पहले Rojgar With Ankit Application Play Store से डाउनलोड करें|
2] Download करने के बाद Railway NTPC Buy Course पर Click करें|
3] उसके बाद Course लेने के लिए Buy Now का Option आएगा उस पर Click करें|
4] उसके बाद फीस Pay का Option पर Click करें| उसके बाद आप Apply Coupon कर सकते है | Apply Coupon करने के बाद आप ऑनलाइन फीस जमा करेंगे और आपका Course purchase हो जाएगा |
Railway NTPC : How To Download Admit Card:
चरण 1: सबसे पहले Railway NTPC की Official Website पर जाएं।
चरण 2: उसके बाद “Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: तीसरे चरण मे अपना विवरण भरें: जैसे Registration Number/Application ID, Date of Birth, Captcha Code आदि।
चरण 4: उसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।
चरण 5: अंतिम चरण मे आपका Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे Download करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
How to check result for Railway NTPC exam?
चरण 1: पहला चरण Railway NTPC की Official Website पर जाएं।
चरण 2: उसके बाद “Result” के Section पर क्लिक करें।
चरण 3: तीसरे चरण मे अपना विवरण दर्ज करें जैसे की Roll Number,Date of Birth।
चरण 4: उसके बाद “Submit” पर क्लिक करें।
चरण 5: अंतिम चरण मे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे Download करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Responses