Full Information about RRB NTPC Examination

RRB NTPC का मतलब है Railway Recruitment Board – Non-Technical Popular Categories. यह एक बहुत ही popular exam है जो Indian Railways में various non-technical posts के लिए होता है। इस exam में Clerk, Typist, Station Master, Goods Guard, Commercial Apprentice जैसी पोस्ट्स के लिए recruitment होता है।हर साल लाखों students इस exam के लिए apply करते हैं, क्योंकि यह job ना सिर्फ Government की होती है, बल्कि इसमें salary, perks और job security भी बहुत अच्छी होती है।

 

Rrb Ntpc 2024 Details

Important Dates For RRB NTPC Examination: Graduate Level 

 

Publication of CEN September 13, 2024
Online Registration September 14, 2024, to October 13, 2024 (23:59 hrs)
Fee Payment Window  October 14–15, 2024
Examination Dates 05 June to 24 June 2025

Important Dates For RRB NTPC Examination: Under Graduate Level 

 

Starting date to apply online 21.09.2024
Last date to apply online 20.10.2024
Correction window 23.10.2024 to 01.11.2024
Examinations dates 7.08.2025 to 8.09.2025

Vacancy Detail for RRB NTPC Examination: Graduate Level 

जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए Apply करना चाहते है उन्हें इस बात का पता होना चाहिए RRB के द्वारा Graduate और Under Graduate Level पर कुल कितनी Vacancy है | RRB के द्वारा Graduate Level के लिए कुल 8113  पदों पर भर्ती निकाली है | Under Graduate Level के लिए  कुल 3445  पदों पर आवेदन कर सकते है |

Eligibility Criteria for the RRB NTPC Examination: Education Qualification 

For Under Graduate Level : उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त Board से 12 वी कक्षा पास होना चाहिए |

For Graduate Level : उम्मीदवार के पास किसी भी Recognised University Bachelor की Degree होनी चाहिए |

Age Criteria for the RRB NTPC Examination:

-Undergraduate Posts के लिए:

Minimum Age: 18 years
Maximum Age: 33 years

Graduate Posts के लिए:

Minimum Age: 18 years
Maximum Age: 33 yeras

Age Relaxation: 

Category Age Relaxation
OBC (Non-Creamy Layer) 3 साल की छूट
PwBD (Divyang) 5 साल की छूट
SC/ST 10 साल (Gen), 13 साल (OBC), 15 साल (SC/ST) को छूट दी जाती हैं|
Ex-Servicemen Service के years + 3 years की छूट दी जाती हैं|

Application Fees for the RRB NTPC Examination:

Category Application Fees
General / OBC ₹500 (CBT-1 देने के बाद ₹400 वापस मिलेंगे)
SC/ST/PwBD/Women ₹250 (CBT-1 के बाद पूरा refund मिलेगा)

Application Process for the RRB NTPC Examination:

1. सबसे पहले RRB की regional website पर जाएं (जैसे – www.rrbcdg.gov.in)|

2. फिर RRB NTPC 2025 का notification open करें|

3. उसके बाद Register करें अपना mobile number और email ID से|

4. फिर Application form को सही से भरें|

5. इसके बाद Documents और photograph upload करें|

6. उसके बाद online माध्यम से Fees pay करें|

7. यह सब करने के बाद Submit करके confirmation page को save करें|

Salary  for the RRB NTPC Examination: 

Graduate और Under Graduate Level के लिए Pay Scale और Salary भी अलग - अलग होती है | जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें इन सब चीजों का पता होना चाहिए :

 

Graduate Level :

 

Post Name Level in 7th CPC Initial Pay
RRB NTPC Goods Train Manager Salary 2025 5 ₹29,200/- Per Month.
RRB NTPC Station Master Salary 2025 6 ₹35,400/- Per Month.
RRB NTPC Chief Comm. cum Ticket Supervisor Salary 2025 6 ₹35,400/- Per Month.
RRB NTPC Jr. Accounts Asstt. cum Typist Salary 2025 5 ₹29,200/- Per Month.
RRB NTPC Sr. Clerk cum Typist Salary 2025 5 ₹29,200/- Per Month.

  Under Graduate Level : 

Post Name Level in 7th CPC Initial Pay
Junior Clerk Cum Typist 2 ₹19,900/- Per Month.
Trains Clerk 2 ₹19,900/- Per Month.
Commercial Cum Ticket Clerk 3 ₹19,900/- Per Month.
Accounts Clerk Cum Typist 2 ₹19,900/- Per Month.

Selection Process for the RRB NTPC Examination:

पूरी selection process में चार प्रमुख stages होती हैं:

1. CBT-1 (Preliminary screening test) – सभी applicants को देना होता है।

2. CBT-2 (Main exam) – CBT-1 qualify करने वालों को देना होता है।

3. Typing Test/CBAT – कुछ posts के लिए अनिवार्य होता है।

4. Document Verification + Medical Test – merit list के आधार पर shortlisted candidates को बुलाया जाता है।

हर stage को qualify करना जरूरी होता है। Final selection CBT-2 के marks के आधार पर होता है, लेकिन इसके लिए सभी अन्य stages को clear करना अनिवार्य है। Typing या CBAT केवल qualifying होता है, इसमें pass या fail decide होता है – marks merit में नहीं जुड़ते।

Preference और Zone Selection

-RRB NTPC में apply करते समय आपको अपनी post preferences और Railway zone preference देना होता है। आपको यह सोच-समझकर देना चाहिए क्योंकि final selection merit और preference के हिसाब से होता है।

For Example: अगर आपने Station Master को पहले preference पर रखा है और उस zone में आपकी rank आती है, तो आपको Station Master का offer मिलेगा।

-अगर आप medically उस post के लिए unfit पाए जाते हैं, तो आपको lower preference वाली post दी जा सकती है लेकिन आप उसके लिए भी eligible होते हों। Zone selection भी merit के अनुसार होता है। अगर आप higher zone के लिए merit में नहीं आ पाए, तो lower zone allot किया जाता हैं|

Minimum Qualifying Marks:

-हर category के लिए minimum qualifying percentage निर्धारित किया गया है, जो CBT-1 और CBT-2 दोनों पर लागू होती है।

-General category के लिए qualifying marks 40% होते हैं।

-OBC और SC वर्ग के लिए 30%, और ST के लिए 25% qualifying percentage होती है।

-PwBD candidates के लिए 2% की छूट दी जाती है।

लेकिन qualifying marks का मतलब यह नहीं होता कि selection पक्का हो जाएगा merit list तो higher score के आधार पर ही बनाई जाती है|

Final Merit List कैसे बनती है?

-Final selection CBT-2 के normalized marks के आधार पर merit list बनाकर किया जाता है। Typing या CBAT test केवल qualifying होते हैं – इनका weightage नहीं होता (सिवाय Station Master/Traffic Assistant के)।

-Document Verification और Medical Fit होने के बाद ही किसी candidate का नाम final list में आता है। इसके बाद RRB द्वारा appointment letter भेजे जाते हैं और training शुरू होती है।

Posting और Joining

-Final merit के बाद candidates को उनकी preferred zone और post allot की जाती है। उसके बाद उन्हें document submission और verification के लिए बुलाया जाता है और फिर कुछ हफ्तों या महीनों के भीतर training शुरू होती है, जो Indian Railways के अलग-अलग zonal training centers में होती है। Training पूरी होने के बाद ही posting दी जाती है।

RRB NTPC Exam Pattern:

RRB NTPC exam 4 stages में होता है:

1. CBT-1 (Prelims – सभी के लिए जरूरी)

Subject Questions Marks
General Awareness 40 40
Maths 30 30
Reasoning 30 30
Total 100 100

-इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और परीक्षा की समय सीमा 90 मिनट होती है।

-हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाते हैं।

-इसका उद्देश्य केवल योग्य उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए short list करना होता है।

2. CBT-2 (Mains – पोस्ट के हिसाब से)

Subject Questions Marks
General Awareness 50 50
Maths 35 35
Reasoning 35 35
Total 120 120

-इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं और परीक्षा की समय सीमा 90 मिनट होती है।

-हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाते हैं।

3. Typing Test / Computer Aptitude Test

कुछ posts जैसे Clerk या Station Master के लिए यह test होता है। Typing test में हिंदी या इंग्लिश में typing speed check की जाती है।

Hindi Typing : 25 WPM

English Typing : 30 WPM

4. Document Verification and Medical Test

-Final stage में shortlisted candidates को document verification और medical test के लिए बुलाया जाता है|

-जब आप CBT-2 (और जहाँ लागू हो वहाँ CBAT या Typing Test) qualify कर लेते हैं, तो आपको Document Verification के लिए बुलाया जाता है।

Document Verification में आपके सभी original certificates की जांच की जाती है:

10th और 12th की mark sheets

Graduation degree

Category certificate (SC/ST/OBC/EWS)

PwBD certificate (अगर लागू हो)

Identity proof (Aadhar, Voter ID आदि)

-सभी documents सही पाए जाने पर आपको Medical Test के लिए भेजा जाता है।

-हर post के लिए अलग-अलग medical standard होते हैं। कुछ posts में vision test strict होता है (जैसे Station Master)।

-Medical standards A-1 से लेकर C-2 तक होते हैं और इसमें vision, hearing, and physical conditions check किए जाते हैं।

 

RRB NTPC Syllabus:

Subject Topics
General Awareness: -Current Affairs (last 6-8 months)

-Indian History, Geography, Polity

-Indian Economy

-Railway Budget & Static GK

-Science & Inventions

-Awards, Books & Sports

Mathematics: -Number System, LCM & HCF

-Ratio & Proportion, Profit & Loss

-Time, Speed & Distance

-Time & Work, SI & CI

-Geometry, Statistics

-Data Interpretation

Reasoning: -Analogies, Coding-Decoding

-Series, Blood Relations

-Venn Diagrams

-Syllogism, Statements & Conclusions

-Mathematical Operations

-Puzzles & Seating Arrangements

 

RRB NTPC Result कैसे चेक करें?

1. सबसे पहले RRB website websitewww.rrbcdg.gov.in खोलें|

2. फिर “Results” section में जाएं

3. उसके बाद RRB NTPC Result link पर क्लिक करें

4. फिर PDF file download करें|

5. उसमें अपने roll number से check करें|

6. और Qualified होने पर next stage के लिए prepare करें|

Conclusion – अब तैयारी बनेगी आसान

RRB NTPC एक golden opportunity है उन students के लिए जो Railway में सरकारी नौकरी चाहते हैं। बस जरूरी है सही strategy, syllabus की clarity, और consistent practice। और अगर आप affordable और structured तरीके से तैयारी करना चाहते हैं, तो Rojgar with Ankit आपके लिए best platform है – जिसमें सारे tools दिए गए हैं एक successful candidate बनने के लिए।

Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

1. सबसे पहले RRB की official regional website www.rrbcdg.gov.in पर जाएं|

2. फिर “Download NTPC Admit Card” link पर क्लिक करें|

3. उसके बाद अपनी registration ID और DOB डालें|

4. फिर Admit card download करें और भविष्य के लिए print निकालें|

RRB NTPC की तैयारी अब आसान – Rojgar with Ankit के साथ

अगर आप RRB NTPC की तैयारी करना चाहते हैं, तो Rojgar with Ankit आपके लिए एक बहुत ही अच्छा और affordable learning platform है। यह platform students को competitive exams की preparation structured और आसान तरीके से कराता है। इसमें आपको NTPC के लिए खास Foundation Batch मिलता है जिसमें video lectures, topic-wise notes, previous year questions, doubt solving sessions और mock tests मिलते हैं। इसके educators जैसे Ankit Sir, Naveen Sir और Rahul Sir अनुभवी हैं और exam के pattern को detail में समझाते हैं।

Rojgar with Ankit पर तैयारी करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहाँ आपको हर चीज affordable price पर मिलती है, और पढ़ाई systematically कराई जाती है। आप Play Store से Rojgar with Ankit app download करके course चुन सकते हैं और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Preparation Tips – कैसे करें NTPC की तैयारी?

-Syllabus को अच्छे से समझें

सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए कि RRB NTPC में किन subjects से सवाल पूछे जाते हैं। जैसे – General Awareness, Mathematics, और Reasoning। हर subject के important topics और question types को समझें। इससे आपको पढ़ाई की सही direction मिलेगी।

-Daily Time Table बनाएं

हर दिन एक fix time पर पढ़ाई करने की आदत डालें। अपनी strengths और weaknesses को ध्यान में रखते हुए हर subject के लिए टाइम तय करें। Maths और Reasoning को रोज़ practice करें और General Awareness को रोज़ revise करें।

-Regular Mock test

Regular mock tests लगाना बहुत ज़रूरी है। इससे आपको पता चलेगा कि आपकी speed और accuracy कैसी है। Mock tests से आप exam-like feeling में practice कर सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि किस topic पर ज्यादा मेहनत करनी है।

-Previous Year Questions की Practice करें

पुराने सालों में पूछे गए सवालों को solve करने से आपको exam का pattern समझ में आएगा। इससे यह भी पता चलेगा कि कौन से topics पर बार-बार questions पूछे जाते हैं।

-Current Affairs रोज़ पढ़ें

RRB NTPC के General Awareness में current affairs का अच्छा खासा हिस्सा होता है। आप रोज़ 15-20 मिनट निकाल कर national, international, railway-related, awards, sports आदि की news पढ़ें। Rojgar with Ankit के daily current affairs भी short और आसान तरीके से दिए जाते हैं उन्हें follow करना बहुत फायदेमंद हो सकता है।

-खुद को Analyze करें

हर हफ्ते अपना self-test लें और देखें कि आप कहां mistake कर रहे हैं। Weak topics पर extra time दें और strong topics को revise करते रहें।

-Short Notes बनाएं

हर subject के छोटे-छोटे notes बनाएं – जैसे formulas, GK points, reasoning tricks आदि और इन्हें बार-बार पढ़ने से revision आसान होगा और exam से पहले last minute quick पढ़ाई हो सकेगी।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
SSC GD 2025 : Medical Dates MP Police Constable 2025 : Exam Dates UPSI 2025 : Students’ Most Asked Doubts Bhairav Battalion : The Silent Storm of Indian Army SSC GD 2025 Form Update