In which of the following years almost the entire area of present Uttar Pradesh was separated from Bengal Presidency and placed under Agra Presidency?
निम्नलिखित में से किस वर्ष वर्तमान उत्तर प्रदेश का प्रायः संपूर्ण क्षेत्र बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग करके आगरा प्रेसीडेंसी के अधीन कर दिया गया?
1835 ई. 1835 AD
1833 ई. 1833 AD
1832 ई. 1832 AD
1834 ई. 1834 AD
सन् 1833 ई. में उत्तर प्रदेश के संपूर्ण क्षेत्र को बंगाल प्रेसीडेन्सी से अलग करके आगरा प्रेसीडेंसी के अधीन कर दिया गया और यहाँ एक अलग गवर्नर की नियुक्ति की गयी थी।
उत्तर प्रदेश का क्षेत्र कई वर्षों तक बंगाल प्रेसीडेंसी के अधीन रहा जहाँ गवर्नर जनरल का शासन था।
Question 2:
In Uttar Pradesh, the 'Purvanchal Express Route' will not pass through which of the following cities?
उत्तर प्रदेश में 'पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग' निम्नलिखित में किस नगर से नहीं गुजरेगा?
फैजाबाद (अयोध्या) Faizabad (Ayodhya)
बस्ती Basti
मऊ Mau
आजमगढ़ Azamgarh
लखनऊ के चांदसराय से गाजीपुर के हैदरिया तक लगभग 340.9 किमी. लम्बाई वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा। 14 जुलाई, 2018 को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ेगी। यह मार्ग बस्ती से नहीं गुजरेगा।
Question 3:
The National Chamber of Industry and Commerce, Uttar Pradesh is located in-
राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ उद्योग एवं वाणिज्य, उ.प्र. स्थित है-
कानपुर में Kanpur
प्रयागराज में Prayagraj
आगरा में Agra
लखनऊ में Lucknow
राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ उद्योग एवं वाणिज्य, उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित है। इसकी स्थापना 1949 में हुई थी।
Question 4:
The largest center of software and business process outsourcing industry in Uttar Pradesh is located in
उत्तर प्रदेश में सॉफ्टवेयर तथा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
मेरठ में Meerut
वाराणसी में Varanasi
कानपुर में Kanpur
नोएडा में Noida
उत्तर प्रदेश में सॉफ्टवेयर तथा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र नोएडा में अवस्थित है। भारत में सॉफ्टवेयर एवं बीपीओ उद्योग के अन्य केन्द्रों में बंगलुरु, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद एवं पुणे प्रमुख हैं।
Question 5:
In terms of employment, the biggest industry of Uttar Pradesh is-
रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है-
सूती मिल Cotton mill
हथकरघा Handloom
चमड़ा Leather
सीमेंट Cement
हथकरघा उद्योग उत्तर प्रदेश में कृषि के बाद रोजगार उपलब्ध कराने वाला दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। प्रदेश में हथकरघा सूती वस्त्र के लिए प्रसिद्ध केन्द्र मेरठ, देवबन्द, धामपुर, सिकन्दराबाद, टांडा, गोरखपुर, मगहर, बाराबंकी, इटावा, अमरोहा, मऊ, मुबारकपुर आदि हैं।
Question 6:
How do you proceed to print only pages 2 and 3 of a set of 10 pages?
आप 10 पेजों के सेट के केवल पेज 2 और 3 को प्रिन्ट करने के लिए कैसे आगे बढ़ते है?
Print All
Print Selection
Print Current Page
Pages with range 2-3
किसी भी स्पेशल पेज को प्रिंट करने के लिए प्रिंट डायलॉग में जाकर पेज रेंज में पेंज नम्बर डालना पड़ेगा जिससे केवल वही पेज प्रिंट होगा जो पेज नम्बर डाला गया है इसका फार्मेट 2-3, 1-2 होता है।
Question 7:
In MS Excel 2016, what is the shortcut key launch the Open dialog box?
MS एक्सेल 2016 में, ओपन डायलॉग बॉक्स खोलने हेतु शॉर्टकट 'की' क्या है?
Shift + F12
Ctrl + F12
Alt + F12
F12
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2016 में ओपन डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए Ctrl + F12 शॉर्टकट 'की' का उपयोग करते है।
Question 8:
Which software is more useful for presentation in a classroom?
कक्षा में प्रस्तुति (presentation) के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी है?
Microsoft Access/माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
Microsoft Excel/माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
Microsoft Power Point/माइक्रोसॉफ्ट पॉवरप्वॉइंट
Microsoft Word/माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
कक्षा में प्रस्तुति के लिए माइक्रोसॉफ्ट पावर पाइंट अधिक उपयोगी है। इसके द्वारा अपने विचारों को बताने के लिए Slides format में मल्टीमीडिया विशेषताओं जैसे Photo, Video और Voice के साथ Open, Create, Edit, Formatting, Share, Present एवं Print आदि करने का कार्य कर सकते हैं।
Question 9:
In MS Excel 2016, what is the result of the following formula?
=Min(10, 20, 30, 40, 50)
MS एक्सेल 2016 में निम्नलिखित फॉर्मूला का क्या परिणाम आता है?
10
40
50
20
MS एक्सेल 2016 में = Min (10, 20, 30, 40, 50) फार्मूला का परिणाम 10 आयेगा क्योंकि एमएस एक्सेल में Min फंक्शन सबसे छोटी संख्या को प्रदर्शित करता है।
Question 10:
Which of the following is not search engine?
सर्च इंजन निम्नलिखित में से कौन नहीं है?
Alta Vista/आल्टा विस्टा
Twitter/ट्विटर
Google/गूगल
Yahoo/याहू
एक सर्च इंजन एक ऐसी सेवा है जो इंटरनेट यूजर्स को वर्ल्ड वाइड वेब (www) के माध्यम से सामग्री को सर्च करने की अनुमति देता है। गूगल, याहू, बिंग, अल्टाविस्टा इसके उदाहरण है परंतु ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।