Test 6
Question 1:
A + B means 'A is the father of B' A – B means 'A is the wife of B' A × B means 'A is the daughter of B'; A ÷ B means 'A is the son of B';
A + B का अर्थ है 'A, B का पिता है' A – B का अर्थ है 'A, B की पत्नी है' A × B का अर्थ है 'A, B की बेटी है'; A ÷ B का अर्थ है 'A, B का पुत्र है';
If J×K+L÷M, then how is M related to J?
यदि J×K+L÷M है, तो M, J से कैसे संबंधित है?
Question 2:
In English letters, the number of letters will be between the 21st letter from the right and the 10th letter from the right.
अंग्रेजी के अक्षरों में दाई ओर से 21वें अक्षर और दाईं ओर से 10वें अक्षर के मध्य में स्थित अक्षरों की संख्या होगी।
Question 3:
B, I, J, T, A and D are seated around a circular table facing the centre. D is seated to the right of I, who is facing T. B is not next to J, who is to the right of T. Who is seated to the left of A?
B, I, J, T, A और D एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ केंद्र की तरफ मुँह करके बैठे हैं | D, I के दाईं ओर बैठा है, जो T के सामने है । B, J के बगल में नहीं है, जो T के दाईं ओर है। A के बाईं ओर कौन बैठा है?
Question 4:
What day of the week was it on 5 February, 2008?
5 फरवरी, 2008 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
Question 5:
There are three days after the first day of yesterday, Saturday. What is today?
बीते कल के पहले दिन के पहले दिन शनिवार के बाद तीन दिन है। आज क्या है?
Question 6:
Select the correct option that indicates logical and meaningful order of the given words.
उस सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के तार्किक और सार्थक क्रम को दर्शाता है।
1. खाद्य प्रसंस्करण
2. रोपण
3. कटाई
4. सुपरस्टोर
5. पैकेजिंग
Question 7:
Five boys G, K, P, R and T are sitting around a circular table facing the centre (not necessarily in the same order). R is third to the left of K. P and G are the nearest neighbours of K. T is to the immediate left of P. Who is second to the right of P?
पाँच लड़के G, K, P, R और T केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृताकार मेज के चारों ओर बैठें हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) । R, K के बायें तीसरे स्थान पर है । P और G, K के निकटतम पड़ोसी है | T, P के तत्काल बायें है। P के दाई ओर दूसरा कौन बैठा है?
Question 8:
If exactly 1 year and 2 days later it is Tuesday, then what day is today? This is not a leap year.
यदि ठीक 1 वर्ष और 2 दिन बाद मंगलवार है, तो आज कौन - सा दिन है? यह लीप वर्ष नहीं है।
Question 9:
John is facing west during morning yoga. He turns 90° clockwise and then 270° counterclockwise. Which direction is he facing now?
सुबह के योग के दौरान जॉन पश्चिम दिशा की ओर सम्मुख है। वह 90° दक्षिणावर्त में घूम जाता है और फिर 270° वामावर्त में घूम जाता है। अब वह किस दिशा के सम्मुख है?
Question 10:
Select the correct option that represents the order in which the given words appear in the English dictionary.
उस सही विकल्प का चयन करे जो दिए गए शब्दों के उस क्रम को दर्शाता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते हैं।
1. Disaster
3. Discharge
5. Disadvantage
2. Disappointment
4. Disappear
6. Disarticulate