Question 1:
Arrange the following words in a logical and meaningful order-
निम्नलिखित शब्दों को एक तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें-
1. भूमिका निर्धारण
2. अभिनय
3. फिल्म की शूटिंग
4. फाइनल फिल्म
5. संपादन
Question 2:
If each letter of the word NEUTRAL is arranged in English alphabetical order then the position of how many letters will remain unchanged?
यदि शब्द NEUTRAL के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
Question 3:
What day of the week was it on 5 February, 2008?
5 फरवरी, 2008 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
Question 4:
Five boys G, K, P, R and T are sitting around a circular table facing the centre (not necessarily in the same order). R is third to the left of K. P and G are the nearest neighbours of K. T is to the immediate left of P. Who is second to the right of P?
पाँच लड़के G, K, P, R और T केन्द्र की ओर मुँह करके एक वृताकार मेज के चारों ओर बैठें हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) । R, K के बायें तीसरे स्थान पर है । P और G, K के निकटतम पड़ोसी है | T, P के तत्काल बायें है। P के दाई ओर दूसरा कौन बैठा है?
Question 5:
Which two numbers must be interchanged to make the following equation mathematically correct?
नीचे दिये गये समीकरण को गणित के अनुसार सही बनाने के लिए कौन-सी दो संख्याओं को आपस में बदलना होगा?
15 – 5 + 75 ÷ 30 × 2 = 35
Question 6:
Point G is 9 m west of point H. Point B is 10m north of point H. Point A is 18 m west of point B. Point C is 28 m north of point A. Point C is 23m west of point D. Point E is 18m south of point D. Point F is 5 m west of point E. What is the distance between point H and point F?
बिंदु G, बिंदु H से 9 m पश्चिम में है। बिंदु B, बिंदु H से 10m उत्तर में है । बिंदु A, बिंदु B से 18 m पश्चिम में है। बिंदु C बिंदु A से 28 m उत्तर में है । बिंदु C, बिंदु D से 23m पश्चिम में है। बिंदु E, बिंदु D से 18m दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु E से 5 m पश्चिम में है। बिंदु H और बिंदु F के बीच की दूरी कितनी है?
Question 7:
Select the letter cluster that will replace the question mark (?) in the following series.
निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न - चिह्न (?) की जगह आने वाले अक्षर समूह का चयन करें।
TULG, WRPC, ZOTY, CLXU, ?
Question 8:
Select the option which gives a logical and meaningful arrangement of the given words.
उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों के तार्किक व अर्थपूर्ण क्रम - विन्यास को दर्शाता है ।
1. बीम
2. कैनोपी
3. नींव
4. छत
5. स्तंभ
Question 9:
If each letter of the word SECTION is arranged in the English alphabetical order, the position of how many letters will remain unchanged?
यदि शब्द SECTION के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा ?
Question 10:
If 1 January 2018 was Monday, then what day of the week was it on 31 December 2018?
अगर 1 जनवरी 2018 को सोमवार था, तो 31 दिसंबर 2018 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?