Test 4

Question 1:

Which of the following four options represents a meaningful ascending order of the words given below?

दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक आरोही क्रम दर्शाता है?

(I) साप्ताहिक / Weekly

(II) मासिक / Monthly

(III) दैनिक / Daily

(IV) पाक्षिक / Fortnightly

  • IV, I, III, II

  • III, I, IV, II

  • I, IV, II, III

  • II, I, IV, III

Question 2:

Which letter is in the middle between the tenth letter from the right and seventh letter from the left in the given alphabets?

दी गयी वर्णमाला में बायें से सातवें अक्षर और दायें से दसवें अक्षर के बीच में मध्य अक्षर कौन सा है ? ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ

  • N

  • M

  • O

  • L

Question 3:

Five friends are sitting on a bench facing the north. Ankit is sitting to the immediate right of Anjum. Amit is sitting to the left of Priya and to the immediate right of Ram. Ram is sitting to the right of Ankit. Who is sitting at the extreme right end?

एक बेंच पर पाँच दोस्त उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। अंकित, अंजुम के ठीक दाहिने में बैठा हुआ है। अमित, प्रिया के बाएँ और राम के ठीक दाएँ में बैठा हुआ है। राम, अंकित के दाएँ में बैठा हुआ है । दाहिने में अंतिम स्थान पर कौन बैठा हुआ है?

  • Anjum / अंजुम

  • Priya / प्रिया

  • Ankit / अंकित

  • Amit / अमित

Question 4:

Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.

वह संख्या चुनें जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) का स्थान ले सकती है।

512, 768, 1152, 1728, ?

  • 2888

  • 2592

  • 2482

  • 2172

Question 5: Test 4 5

  • 176

  • 164

  • 162

  • 152

Question 6:

A is the husband of B. C is the brother of B. D is the father of B. E is the son of B. F is the daughter of A. What is the relation between F and D?

A, B का पति है। C, B का भाई है । D, B का पिता है। E, B का बेटा है। F, A की बेटी है। F और D के बीच क्या संबंध है?

  • Brother-sister / भाई-बहन

  • Husband-wife / पति-पत्नी

  • Grandmother-Grandson / दादी पोता

  • Grandfather-Grand daugher दादा-पोती

Question 7:

Study the following information carefully and answer the question given below:

निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

Eight Persons J, K, L, M, N, O, P and Q are sitting around a circular table each facing towards the centre. P is not an immediate neighbour of K. N is an immediate neighbour of M. J is fifth to the left of K. M is not an immediate neighbour of K and J. M is on the immediate left of P. O is an immediate neighbour of P. L is not an immediate neighbour of J.

What is the position of M with respect to J?

आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q एक वृत्ताकार टेबल के चारों ओर बैठे हैं और उनमें से प्रत्येक केंद्र की ओर मुंह करके बैठा है। P, K का निकटतम पड़ोसी नहीं है।   N, M का निकटतम पड़ोसी है। J, K के बाएँ से पाँचवां है। M, K और J का निकटतम पड़ोसी नहीं है। M, P के ठीक बायीं ओर है। O, P का एक निकटतम पड़ोसी है | L, J का निकटतम पड़ोसी नहीं है।

J के संबंध में M का स्थान क्या है ?

  • Fifth to the left / बायें से पाँचवां

  • Third to the right /दायें से तीसरा

  • Second to the left / बायें से दूसरा

  • Second to the right / दायें से दूसरा

Question 8:

A WATCH READS 4:30. If the hour hand points in North then minute hand will face which direction?

एक घड़ी में 4 बजकर 30 मिनट हो रहे हैं यदि घण्टे की सूई उत्तर में है, तो मिनट के सूई की दिशा किस तरफ होगी?

  • West / पश्चिम

  • North-East / उत्तर-पूर्व

  • East / पूर्व

  • North-West / उत्तर पश्चिम

Question 9:

Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.

वह संख्या चुनें जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) का स्थान ले सकती है।

512, 768, 1152, 1728, ?

  • 2172

  • 2888

  • 2592

  • 2482

Question 10:

When a wall clock shows time 3 : 25 pm then what will be the acute angle between the hour hand and the minute hand?

जब एक दीवार घड़ी में समय अपराह्न 3 : 25 दिखाता है तो घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच न्यून कोण क्या होगा?

  • 52.5°

  • 47.5°

  • 60°

  • 42°

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.