RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1:कौन सा वाक्य अर्थ की दृष्टि से असंगत नहीं है?मैं मर कर भी आपको याद करूंगा ।वह चुपचाप अपनी बात कहता ही रहा ।मेरा यह पत्र न मिले तो मुझे बताना ।देश की हालत देखकर बहुत दुःख होता है । 'देश की हालत देखकर बहुत दुःख होता है।' अर्थ की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है ।