RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024) Question 1: दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन करे। शौर्य विधवा वचन हँसी 'हँसी' तद्भव शब्द है जिसका तत्सम 'हास्य' होता है। वचन, विधवा एवं शौर्य तत्सम शब्द हैं जिसका तद्भव क्रमशः बचन, बेवा एवं शूर होता है।