RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024) Question 1: गंगा का पर्यायवाची नहीं है- अवतरणी सुरसरि भागीरथी मंदाकिनी गंगा का पर्यायवाची शब्द भागीरथी, मंदाकिनी, सुरसरि, विष्णुपदी, देवनदी, जाह्नवी, सुरसरिता आदि है, जबकि अवतरणी गंगा का पर्यायवाची शब्द नहीं है।