RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1: वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए। जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेता लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक आँखों से परे - प्रत्यक्ष शब्द और वाक्यांश का सही रूप है वाक्यांश शब्द लौटकर आया हुआ - प्रत्यागत जो स्त्री अभिनय करे - अभिनेत्री जो व्याकरण जानता हो - वैयाकरण आँखों से परे - परोक्ष/अप्रत्यक्ष आँखों के सामने - प्रत्यक्ष