RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024) Question 1: इनमें से कौन-सा शब्द 'शत्रु' का पर्यायवाची है? कुपात्र अरि सारंग कुमार्गी 'अरि' शब्द शत्रु का पर्यायवाची है। शत्रु के अन्य पर्यायवाची - रिपु, दुश्मन, बैरी, अमित्र, प्रतिपक्षी, विपक्षी एवं अराति । अमृत के पर्यायवाची - सुधा, पीयूष, अमिय, सोम, सुरभोग, जीवनोदक, अमी। आँख के पर्यायवाची- नेत्र, नयन, चक्षु, दृग, लोचन, अक्षि, दृष्टि, विलोचन ।