RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024) Question 1: इनमें से 'अरण्य' शब्द का पर्यायवाची शब्द है शस्य कांतार कुलीन आभारी दिये गये विकल्पों में से 'कांतार' शब्द अरण्य' का पर्यायवाची शब्द है । अरण्य के अन्य पर्यायवाची शब्द हैं- वन, कानन, विपिन, बीहड़, विटप, अख्य इत्यादि ।