RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024) Question 1: इनमें से गणनावाचक विशेषण का उदाहरण कौन-सा है? तीसरा तीन तिगुना तीनों वह संख्यावाची विशेषण जो पूर्णांकबोधक और अपूर्णांकबोधक के रूप में गिनने योग्य हो, उसे गणनावाचक विशेषण शब्द कहते हैं । जैसे- एक, दो, तीन, चार आदि । अन्य विकल्पों में दिये गये विशेषण शब्दों के विवरण इस प्रकार हैं- तीसरा - क्रमवाचक विशेषण तिगुना - आवृत्तिवाचक विशेषण तीनों - समुदायवाचक विशेषण