RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024) Question 1: निम्नलिखित में तद्भव शब्द का चयन कीजिये- हस्ती हींग हीरक हस्त 'हींग' तद्भव शब्द है इसका तत्सम रूप हिंगु होता है। हस्त, हस्ति, हीरक तत्सम शब्द हैं इनके तद्भव रूप क्रमशः हाथ, हाथी तथा हीरा होंगे।