RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1: निम्नलिखित में कौन सा विलोम युग्म त्रुटिपूर्ण है? अग्रज - अनुज अपेक्षा - उपेक्षा उन्नत - अवगत आदान - प्रदान दिये गये विलोम युग्म में अपेक्षा - उपेक्षा, अग्रज - अनुज और आदान - प्रदान सही विलोम युग्म हैं, जबकि 'उन्नति' का विलोम 'अवनति' होता है; न कि अवगत ।