RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024) Question 1: इनमें से 'आकाश' का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है? अनंत व्योम अवनि नभ अवनि, आकाश का पर्यायवाची न होकर पृथ्वी का पर्याय है। आकाश के पर्यायवाची - आसमान, गगन, मंडल, व्योम, तारापथ, नभ, नभमण्डल, शून्य, अंतरिक्ष, द्यौ, अनंत । पृथ्वी के पर्यायवाची - भू, धरा, वसुंधरा, अचला, वसुधा, रत्नगर्भा, धरती, क्षिति, उर्वी, भूमि, अवनि ।