RO & ARO Paper II Hindi (30 June 2024) Question 1: अधोलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है- बारात कालीदास बजार बाज़ार दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'बाज़ार' है। अन्य शब्द बारात एवं कालीदास त्रुटिपूर्ण शब्द हैं जिनका शुद्ध रूप बरात एवं कालिदास है।