RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1:'खोज करने वाला' इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-अन्वेषकअनुपमअन्वितिनिवेशक 'खोज करने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अन्वेषक' है। अनुपम- 'जिसकी उपमा न हो' है, निवेशक- निवेश करने वाला/ पूँजी लगाने वाला है। अन्विति का अर्थ 'परस्पर सम्बद्धता' या 'एकता' होता है।