RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1: लिंग की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है- मोटा- सा आदमी आया है। उसकी कलम खो गयी है। आपकी चरित्र अच्छी है। तुम्हारी जेब खाली है। दिये गये विकल्पों में से आपकी चरित्र अच्छी हैं अशुद्ध वाक्य है जिसका शुद्ध रूप है- 'आपका चरित्र अच्छा हैं।