RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024) Question 1: 'चंदन' का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन-सा है? मरीचि सोम मलयज मंडन दिये गये विकल्पों में 'मलयज' शब्द 'चंदन' का पर्यायवाची शब्द है। इसके अन्य पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं- गंधराज, गंधसार, मलयज आदि ।