RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024) Question 1: 'कोई आदमी आया है' वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है अनिश्चयवाचक संबंधवाचक निश्चयवाचक प्रश्नवाचक 'कोई आदमी आया है' वाक्य में अनिश्चयवाचक विशेषण होगा। अनिश्चयवाचक विशेषण - जिन शब्दों से अनिश्चितता का बोध होता है, उन्हें अनिश्चयवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे :- कल स्कूल में लगभग चालीस विद्यार्थी उपस्थित थे।