RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024) Question 1: निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए । यह बात किसी को मत बताना। उसने जोर-जोर से रोने लगा । वह जोर-जोर से रोने लगा । सुनते- सुनते कान भर गये । 'उसने जोर-जोर से रोने लगा' अशुद्ध वाक्य है। इसका शुद्ध वाक्य वह जोर-जोर से रोने लगा होगा।