RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024) Question 1: लिंग की दृष्टि से एक वाक्य शुद्ध है- यह स्त्री परम सौभाग्यवान है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी रवीन्द्र संगीत की बहुचर्चित गायिका हैं। पार्वती ने सीता को आयुष्मान होने का वरदान दिया । यह मेरी बलवान कामना है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी रवीन्द्र संगीत की बहुचर्चित गायिका हैं। - लिंग की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है। जबकि अन्य विकल्पों का शुद्ध रूप होगा- पार्वती ने सीता को आयुष्मती होने का वरदान दिया। यह स्त्री परम सौभाग्यवती है। यह मेरी बलवती इच्छा / कामना है।