RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024) Question 1: लिंग की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है- तुम्हारी जेब खाली है। मोटा- सा आदमी आया है। आपकी चरित्र अच्छी है। उसकी कलम खो गयी है। दिये गये विकल्पों में से आपकी चरित्र अच्छी हैं अशुद्ध वाक्य है जिसका शुद्ध रूप है- 'आपका चरित्र अच्छा हैं।