निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'निंदा' पर्यायवाची है?
कुत्सा
अपस्मार
स्तुति
बरखुरदार
'कुत्सा' शब्द निंदा का पर्यायवाची है। इसके अन्य पर्याय बुराई, भर्त्सना, ताड़ना, फटकार आदि। जबकि बरखुरदार का अर्थ -आज्ञाकारी,सौभाग्यशाली होता है। अपस्मार का अर्थ - मिरगी रोग होता है ।
स्तुति के पर्यायवाची हैं - पूजा, अर्चना, प्रशंसा, प्रार्थना, आराधना आदि।