RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024) Question 1: 'जीभ' का पर्यायवाची है- ध्वनि रसना जीव वचन 'जीभ' का पर्यायवाची शब्द 'रसना' है। जीभ के अन्य पर्यायवाची शब्द हैं- जिह्वा, रसज्ञा, रसिका, जबान आदि । 'जीव' के पर्यायवाची शब्द - रूह, प्राण, आत्मा, जीवात्मा । 'ध्वनि' के पर्यायवाची शब्द - नाद, रव, स्वर, ताल, आवाज । 'वचन' के पर्यायवाची शब्द - आश्वासन, वादा, प्रण, प्रतिज्ञा ।