RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1:निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है?ढीठमनुष्यजीभतीखा दिये गये विकल्पों में 'मनुष्य' शब्द तद्भव शब्द नहीं है। अपितु तत्सम शब्द है। इसका तद्भव मानुस होगा । शेष विकल्पों में दिये गये शब्द तीखा, जीभ, ढीठ तद्भव शब्द हैं, जिनके तत्सम शब्द क्रमशः तीक्ष्ण, जिह्वा एवं धृष्ठ हैं।