RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1:प्रवृत्ति का विलोम शब्द है-अनावृत्तिनिवृत्तिवृत्तिसद्वृत्ति प्रवृत्ति का विलोम शब्द निवृत्ति है । प्रवृत्ति एवं वृत्ति समानार्थी हैं जिनका अर्थ 'आदत' होता है। सद्वृत्ति का अर्थ अच्छी आदत है एवं निवृत्ति का अर्थ छुटकारा होता है ।