RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024) Question 1: निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य कौन सा है? काटकर फल बच्चे को खिलाओ। उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है। कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें। भारत में अनेक जातियाँ हैं। दिए गए वाक्यों में 'भारत में अनेक जातियाँ हैं' शुद्ध वाक्य है। अन्य वाक्य निम्न प्रकार शुद्ध होंगे। → उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है। → आज का अवकाश देने की कृपा करें। → फल काटकर बच्चे को खिलाओ।