Question 1:
पर्वतीय' कौन सा विशेषण है?
संख्यावाचक विशेषण
गुणवाचक विशेषण
सार्वनामिक विशेषण
परिमाणवाचक विशेषण
'पर्वतीय' शब्द में गुणवाचक विशेषण है । विशेषण के जिस रूप में किसी संज्ञा या सर्वनाम का गुण-दोष, रूप-रंग, आकार-प्रकार, सम्बन्ध, दशा आदि का पता चले, उसे 'गुणवाचक विशेषण कहते हैं: जैसे- विद्वान, दुष्ट, सुन्दर, हरी, मोटा, दुर्बल, पठारीय, स्वस्थ आदि ।