इनमें से कौन-सा शब्द'लक्ष्मी' का पर्यायवाची नहीं है?
इंदिरा
भारती
अमला
चंचला
दिये गये विकल्पों में 'भारती' शब्द 'लक्ष्मी' का पर्यायवाची नहीं है। जबकि चंचला, अमला, इंदिरा, श्री, कमला, हरिप्रिया, पद्मा, रमा आदि 'लक्ष्मी' के पर्यायवाची शब्द हैं।
भारती, वागेश्वरी, वाग्देवी, शारदा, हंसवाहिनी, ज्ञानदा आदि सरस्वती का पर्याय हैं।