RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1:निम्न में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-एकताउपरोक्ततात्कालिकउद्घोष दिये गये विकल्पों के आधार पर 'उपरोक्त' अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है। इसका शुद्ध वर्तनी रूप 'उपर्युक्त' होगा। शेष अन्य विकल्प वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं।