RO & ARO Paper II Hindi (16 June 2024) Question 1: 'लम्बाई' से विशेषण बनेगा- लंबान लम्बा लम्बापन लंबन लम्बाई से विशेषण 'लम्बा' बनेगा । ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताएँ विशेषण कहलाते हैं, जैसे- गोरा. छोटा, काला आदि । 1. मोहन गोरा है। 2. रीना छोटी है। 3. रहीम काला है ।