'चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।' इस वाक्य में 'चौथा' क्या है?
गुणवाचक विशेषण
उपर्युक्त तीनों
संख्यावाचक विशेषण
क्रिया विशेषण
प्रश्नगत वाक्य 'चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है। वाक्य में 'चौथा' शब्द संख्यावाचक विशेषण है। जिस विशेषण से संज्ञा की संख्या का बोध हो, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। जैसे- तीन, तीसरा, दोनों, हर एक, चार आदि ।