RO & ARO Paper I GS (30 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1:What does a dynamo convert?डायनेमो किसको परिवर्तित करता है? यान्त्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में Mechanical energy into electrical energyवैद्युत ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में Electrical energy into mechanical energyयान्त्रिक ऊर्जा को चुम्बकीय ऊर्जा में Mechanical energy into magnetic energyचुम्बकीय ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में Magnetic energy into mechanical energy डायनमों के द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। यह वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर आधारित होता है।