RO & ARO Paper I GS (16 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1: Which one of the following does not contain silver? निम्नलिखित में से किस एक में रजत नहीं होता? रूबी सिल्वर Ruby Silver हार्न सिल्वर Horn Silver जर्मन सिल्वर German silver लूनर कास्टिक Lunar caustic जर्मन सिल्वर चाँदी (रजत) की तरह चमकदार होती है किंतु इसमें चाँदी (रजत) नहीं होती है। यह कॉपर, निकेल और जिंक की मिश्रधातु होती है।