क्लोरोफिल में मैग्नीशियम 2.6% पाया जाता है। हीमोग्लोबिन में आयरन युक्त ऑक्सीजन का प्रवाह होता है। विटामिन B12 (जिसे सायनोकोबालामिन कहते हैं) में कोबाल्ट धातु पाया जाता है। विटामिन K में जिंक नहीं बल्कि फाइब्रिनोजन प्रोटीन पाया जाता है जो रक्त का थक्का जमने में सहायक होता है।