RO & ARO Paper I GS (16 June 2024)By Manish Bhati / September 14, 2024 Question 1:The objective of Shahjahan's Balkh campaign was –शाहजहाँ के बल्ख अभियान का उद्देश्य था -मुगल साम्राज्य का विस्तार उप महाद्वीप से आगे तक करना। To expand the Mughal Empire beyond the subcontinent.मुगलों की मातृभूमि समरकन्द और फरकाना को जीतना । Conquering Samarkand and Farkana, the motherland of the Mughals.मुगल सीमा को वैज्ञानिक पद्धति अमुदारिया पर निर्धारित करना । To determine the Mughal border on Amu Darya using scientific method.काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शाँ में एक मित्र शासक को लाना। Bringing a friendly ruler to Balkh and Badakhshan bordering Kabul. शाहजहाँ ने बल्ख व बदख्शां में मित्र शासक को गद्दी पर बैठाया ताकि वहाँ के कबीलाई विद्रोहों पर नियन्त्रण रखा जा सके।