पृथ्वी पर भार का मान g पर आधारित होता है। g का मान बढ़ने पर भार बढ़ता है तथा g का मान घटने पर g का मान घटता है। पृथ्वी पर किसी भी वस्तु का भार उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुवों पर अधिकतम होता है तथा दक्षिणी ध्रुव पर g का मान उत्तरी ध्रुव की तुलना में अधिक होता है।